आईआरसीटीसी दे रहा है, ये खास ऑफर सिर्फ 21 हजार में घूमें ये आइलैंड

गर्मियों का मौसम हैं,छुट्टियां भी खत्म होने वाली हैं ऐसे में अगर आप अब तक कहीं घूमने नहीं गए हैं तो अभी भी टाइम है, आईआरसीटीसी आपके लिए खास ऑफर लेकर भी आया है। आईआरसीटीसी ने अंडमान और निकोबार आइलैंड घूमने के लिए सस्ते टूर पैकेज की घोषणा की है। इस पैकेज में आप 4 दिन और 5 रात के लिए अंडमान और निकोबार घूम सकेंगे।
इस पैकेज का नाम अंडमान डिलाइट्स एक्स कोलकाता है। ट्रिप को बुक कराने वालों को इंडिगो का इकोनॉमी क्लास टिकट मिलेगा। 15 अगस्त 2018 से शुरु होने वाले इस टूर पैकेज के तहत एक यात्री को 21,120 रुपए चुकाने होंगे, इसमें जीएसटी भी शामिल है। वहीं डबल शेयरिंग में यह कीमत 21,760 होगी। अगर 1 बच्चा साथ है तो बेड लेने पर 19,815 रुपए देने होंगे।
एयर कंडीशंड एकोमोडेशन के साथ ही एंट्री परमिट्स, एंट्री टिकट्स और फॉरेस्ट एरिया परमिट्स इस पैकेज में शामिल हैं। ब्रेकफास्ट के साथ लंच या डिनर में से कोई एक इस पैकेज में शामिल हैं। सभी तरह के व्यक्तिगत खर्चे जैसे लॉन्ड्री, इंश्योरेंस, रूम सर्विस आदि के लिए आपको खुद पैसे खर्च करना पड़ेंगे। टूर के लिए फ्लाइट सुबह कोलकाता से 7.35 बजे उड़ान भरेगी और 9.50 बजे पोर्ट ब्लेयर पहुंचेगी। वहीं, वापसी के लिए फ्लाइट सुबह के 10.20 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर बाद 12.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी। बुकिंग और ज्यादा जानकारी के लिए आप www.irctctourism.com पर जा सकते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
