वाटर एटीएम लगाकर हर महीने 25 से 50 हजार कमाने का मौका

आपने अब तक एटीम शब्द को पैसे निकालने की मशीन के रूप में सुना होगा! लेकिन क्या आप जानते हैं अब पानी के लिए भी ATM बनाया जा रहा है, जी हां! इसे वाटर एटीम कहा जा रहा है और यही नहीं इसको आप भी लगवा सकते हैं। यह एक बेहतर बिजनेस का मौका बन रहा है। अब भारतीय रेलवे, मेट्रो, रोड ट्रांसपोर्ट से लेकर प्राइवेट कंपनियां भी वॉटर एटीएम इन्स्टॉल किया जा रहा है।
आप वाटर एटीएम की फ्रेंचाइजी लेने से लेकर एटीएम लगाने के लिए स्पेस देने का बिजनेस कर सकते हैं। इसके जरिए आपको आसानी 25-50 हजार रुपए तक की हर महीने की कमाई कर सकते है।
क्या है वाटर एटीएम?
जिस तरह अभी पैसे निकालने के लिए जगह-जगह बैंक एटीएम लगाते हैं। उसी तरह आप वाटर एटीएम लगा सकते हैं। जिसके जरिए यूजर आसानी से शुद्ध पानी ले जा सकते है। यूजर वाटर एटीएम में क्वॉइन या नोट के जरिए पानी को छोटे गिलास से लेकर 20 लीटर तक के जार में ले सकता है। इस तरह के एटीएम में इनबिल्ट आरो भी लगा हुआ है।
सप्लाई का कर सकते है बिजनेस
वाटर एटीएम अभी बहुत कम जगहों पर लगे हैं। ऐसे में आपके लिए मौके काफी है। इसके तहत आप कंपनियों के लिए वाटर सप्लाई का भी बिजनेस कर सकते हैं। जिसके तहत आप सीधे ही वॉटर एटीएम बनाने वाली कंपनियों से खरीद कर सप्लाई कर सकते हैं। महाराष्ट्र, गुजरात में कई कंपनियां है, जो वॉटर एटीएम बनाती हैं। साइज के आधार पर वाटर एटीएम की कीमत 25 हजार रुपए से लेकर 6 लाख रुपए तक औसतन है।
इसके अलावा वाटर एटीएम लगाकर आप शुद्ध पानी की सप्लाई भी घरों और ऑफिस में कर सकते हैं। स्कूलों में भी आप वाटर इन्स्टालेशन कर सकते हैं। बढ़ती डिमांड की वजह से वॉटर एटीएम लगाने के लिए कई ऑप्शन खुल गए हैं। ऐसे में आप इन जगहों पर वॉटर एटीएम लगा सकते हैं। स्कूल, मार्केट, हाईवे, पेट्रोल पंप्स, रोडसाइड रेस्टोरेंट, अस्पताल, बस स्टॉप, शॉपिंग मॉल, ऑफिस, टूरिस्ट प्लेस।
शुरुआत के लिए इन चीजों की जरूरत
कम से कम 200 वर्गफुट का स्पेस होना चाहिए वाटर एटीएम के लिए कॉमर्शियल इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन वाटर एटीएम के लिए पानी की उपलब्धता जिससे उसका ट्रीटमेंट किया जा सके चिलर, डिलिवरी व्हीकल, कूल जग्स आदि होना चाहिए।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
