भारतीय रेलवे का होली पर यात्रियों के लिए तोहफा, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में कोहरे और बारिश के कारण कई ट्रेनों के संचालन को बंद कर दिया गया था। लेकिन अब त्यौहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए फिर से आधे से ज्याद ट्रेनों को शुरू किया जा रहा है। होली पर आमतौर पर यूपी बिहार के ट्रेनों में काफी भीड़ देखी जाती है। ऐसे में इंडियन रेलवे आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन एक मार्च से शुरू करने जा रही है। ऐसा करने से प्रदेश में रहने वाले लोगों के साथ-साथ दूसरे राज्य के लोगों को भी फायदा होगा।
1 मार्च से शुरू होंगी ट्रेनें
रेलवे उत्तर प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात देने जा रहा है। सर्दियों में खराब मौसम के कारण रद्द हुई ट्रेनें फिर से शुरू होने जा रही हैं। मौसम में सुधार और आगामी होली के बड़े पर्व को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। रेलवे ने सभी रद्द ट्रेनों के परिचालन को 1 मार्च यानी कि मंगलवार से शुरू करने की घोषणा की है।
ये ट्रेनें फिर से चलेंगी
बता दें, कैंट स्टेशन से बनकर चलने वाली ट्रेन 14236/35 वाराणसी - बरेली एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या - 14265/66 वाराणसी- देहरादून जनता एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या - 14003/04 नई दिल्ली - मालदाटाउन एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या - 14005/06 लिच्छवी एक्सप्रेस, छपरा - लखनऊ एक्सप्रेस, बनारस (मंडुआडीह) एक्सप्रेस का संचालन पहले की तरह शुरू की जाएगी। इसके अलावा लंबी दूरी की गाड़ियां जैसे- स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को नियमित रूप से चलाया जाएगा। इसके अलावा आम्रपाली एक्सप्रेस, हरिहरनाथ एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर बनारस एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय सारणी के अनुरूप संचालित की जाएगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
