इंडियन ऑयल ने शुरू की डीजल की होम डिलीवरी, बनी देश की पहली ऐसी कंपनी

पब्लिक सेक्टर की कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने पुणे में पायलट आधार पर डीजल की होम-डिलीवरी की शुरुआत की है लेकिन जल्द ही देश के दूसरे हिस्सों में भी कंपनी इस सेवा का विस्तार करेगी। कंपनी ने पुणे में डीजल की होम-डिलीवरी के लिए एक ट्रक पर एक डीजल डिस्पेंसर, जैसा पेट्रोल पंप पर लगा होता है के साथ एक टंकी लगाई गई है।
कंपनी के चेयरमैन संजीव सिंह ने कहा कि पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोसिव सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन (पीईएसओ) द्वारा अनुमति मिलने के बाद ईंधन की होम-डिलीवरी शुरू करने वाली हम पहली कंपनी बन गए हैं। संजीव सिंह ने बताया कि पुणे में होम-डिलीवरी पायलट आधार पर शुरू की गई है और तीन महीने के परीक्षण के दौरान मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर इसका विस्तार अन्य शहरों में किया जाएगा।
जल्द शुरू होगी पेट्रोल की होम डिलीवरी
उन्होंने कहा कि पेट्रोल की भी होम-डिलीवरी जल्द ही शुरू की जाएगी। शुरुआत में कंपनी बिजली के लिए जेनरेटर में डीजल का इस्तेमाल करने वाले ‘स्थिर ग्राहकों’ जैसे शॉपिंग मॉल्स तथा वाणिज्यिक परिसरों के साथ ही डीजल की भारी खपत वाली परिवहन कंपनियों को लक्षित कर रही है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
