नए साल 2025 में भारत में निर्मित ये इलेक्ट्रिक कारें (EV) बाजार में होंगीं launch, दिखाएंगी अपना जलवा

वर्ष 2025 भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होने जा रहा है। भारतीय कार बाजार की दो दिग्गज कंपनियां मारुति सुजुकी और हुंडइ मोटर की पहली भारत निर्मित दो-दो कारें अगले साल भारतीय बाजार में पेश होंगी। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा की पूरी तरह से भारतीय बाजार को ध्यान में रख कर तैयार की गई दो अन्य ई-कारें भी बाजार में उतार दी जाएंगी। इसके अलावा जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया और किआ मोटर्स की भी एक-एक इलेक्ट्रिक कार भारतीय ग्राहकों को लुभाने की कोशिश करेगी। माना जा रहा है कि इन कारों कि कीमत 20 से 40 लाख रुपए के बीच होगी। कंपनियों का कहना है कि भारतीय कार बाजार में अभी प्रीमियम वर्ग में ही कारें लांच की जाएंगी।

मारुति सुजुकी कि पहली पेशकश ई-विटरा होगी, जबकि हुंडइ अपनी सबसे मशहूर क्रेटा का इलेक्ट्रिक संस्करण पेश करने जा रही है। इन दोनों उत्पादों को जनवरी 2025 में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्स्पो में उतारा जाएगा और संभवतः इसके तुरंत बाद ही बिक्री भी शुरू कर दी जाएगी। उल्लेखनीय बात यह है कि इन दोनों कारों को कंपनियों ने वैश्विक बाजार को ध्यान में रखकर तैयार किया है। यानि इनके जरिये वैश्विक इलेक्ट्रिक कार बाजार में पहली बार भारतीय क्षमता का प्रदर्शन होगा। अनुमान है कि इन दोनों कारों कि एक्स शो रूम कीमत 25 लाख रुपए के आस-पास होगी।

दक्षिण कोरियाई कार कंपनी किआ मोटर इंडिया की तैयारी कुछ अलग दिखती है। किआ की तैयारी भारत में करीब 15 लाख रुपए कीमत कि इलेक्ट्रिक कार उतारने की है।

इलेक्ट्रिक क्रेटा की रननीति के बारे में हुंडइ मोटर् इंडिया के पूर्णकालिक निदेशक व सीओओ तरुण गर्ग का कहना है की एक मजबूत व विश्वसनीय ब्रांड के साथ सुविधाजनक व आसानी से उपलब्ध चार्जिंग सुविधा मिल जाए तो यह भारतीय ईवी बाजार को काफी बढ़ावा देगी।

चार्जिंग स्टेशनों कि संख्या भी दो गुना से ज्यादा हो जाएगी

वर्ष 2025 में ईवी चार्जिंग सुविधाओं में भी काफी सुधार आने के संकेत हैं। दिसंबर 2024 में देश में सार्वजनिक तौर पर 25200 के करीब चार्जिंग सुविधाएं हैं। इनकी संख्या दिसंबर 2025 तक बढ़कर कम से कम 69 हजार होने की संभावना है।     

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.