भारत ने वर्ल्ड बैंक के साथ किया 125 मिलियन डॉलर का समझौता, होंगे ये फायदे

भारत ने वर्ल्ड बैंक के साथ मिलकर 125 मिलियन डॉलर यानि करीब 8.5 अरब (8,34,43,75,000) रुपये का समझौता किया है। यह समझौता अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास के लिए इनोवेट इन इंडिया नाम की योजना के तहत किया गया है, जिसे राष्ट्रीय बायोफार्मा मिशन के नाम से भी जाना जाता है।
समझौता भारत सरकार की तरफ से वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ इकनॉमिक अफेयर्स में जॉइंट सेक्रेटरी समीर कुमार खरे और वर्ल्ड बैंक की तरफ से हिशम अब्दो के बीच हुआ। जारी की गई ऑफिशल स्टेटमेंट के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य स्वदेश में नई खोज, प्रोडक्ट निर्माण के साथ साथ स्थानीय उत्पाद विकास को बढ़ावा देना और समावेशी विकास है। इसके अलावा भारत में प्रतिस्पर्धात्मकता में वृद्धि के लिए किफायती और नए हेल्थकेयर प्रोडक्ट की पीढ़ी को बढ़ावा देने के लिए व्यवसायीकरण की प्रक्रिया में तेजी लाना है।
इसके पहले मध्य प्रदेश में रोड कनेक्टिविटी को सुधारने के लिए भी वर्ल्ड बैंक और भारत सरकार के बीच समझौता हुआ। इसके लिए मध्य पद्रेश सरकार, भारत सरकार और वर्ल्ड बैंक के बीच करीब 21 करोड़ डॉलर का समझौता हुआ।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
