देश में बढ़ गया है विदेशी पूंजी भंडार, 62.5 करोड़ डॉलर की हुई बढ़ोत्तरी

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 61.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 336.58 अरब डॉलर हो गया, जो 22,860 अरब रुपये के बराबर है।
बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।
आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार बिना किसी बदलाव के 19.98 अरब डॉलर पर बरकरार रहा, जो 1,369.3 अरब रुपये के बराबर है। इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 49 लाख डॉलर बढ़कर 1.43 अरब डॉलर दर्ज किया गया। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 82 लाख डॉलर बढ़कर 2.29 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 156 अरब रुपये के बराबर है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
