भारत पहुंची पहली होंडा विंग मोटरसाइकिल, कुछ खास है ये बाइक

होंडा ने पहले ही ये जानकारी दी थी की गोल्ड विंग को 2018 के शुरुआती महीनों में डिलेवर करना शुरू कर दिया जाएगा। इसे पिछले साल 2017 टोक्यो में पेश किया गया था। कीमत की बात करें तो भारत में इसे 26.85 लाख रुपए, एक्स-शोरुम (दिल्ली) की कीमत के साथ उतारा गया है। बता दें कि भारत में यह सिर्फ लाल कलर में उपलब्ध होगी। इसे दो वेरिएंट में उतारा गया है जिसमें स्टैंडर्ड और टुअर शामिल है। विडियो में टुअर वेरिएंट की अनबॉक्सींग की गई है।
क्या खास है होंडा की गोल्ड विंग

2018 गोल्ड विंग में 1,833 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 5,500 आरपीएम पर 125 बीएचपी व 167 एनएम का पावर जेनरेट करता है। 4,500 आरपीएम पर यह 170 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 7 स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम से लैस किया गया है। इस बाइक में चार राइडिंग मोड्स, टुअर, स्पॉर्ट, इकॉन और रेन दिए गए हैं। नए DCT ट्रांसमिशन के जरिए बाइक में रिवर्स गियर भी दिया गया है। यह भी बताते चलें कि यह पहली बाइक है जिसमें Apple CarPlay दिया गया है। इसके जरिए यूजर्स मोटरसाइकिल से अपना आईफोन कनेक्ट कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल म्यूजिक, मैप जैसे फीचर्स में कर सकते हैं। गाड़ी में रिवर्स व वाकिंग मोड भी दिया गया है। जिसकी मदद से बाइक को टाइट पार्किंग स्पेस में भी आसानी से पार्क किया जा सकता है।
ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए फ्रंट में 320 मिलीमीटर का डुअल-हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक और रियर में 316 मिलीमीटर का सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है। साथ ही सस्पेंशन के लिए इसके फ्रंट में विशबोन सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। इस नई 2018 होंडा गोल्ड विंग में बहुत से अपडेट किए गए हैं। इसका वजन 379 किलोग्राम है जो कि इसके पिछले मॉडल से 40 किलोग्राम हल्का है। इसमें चार बाइक राइडिंग मोड, कीलेस इग्निशन, हीटेड ग्रिप्स, होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और सीट, ऑडियो और फोन कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, सैटलाइट नैविगेशन, सेमी ऐक्टिव सस्पेंशन आदि फीचर्स दिए जाएंगे। भारत में होंडा गोल्ड विंग के प्रतिद्वंदीयों का मुकाबला मुख्या रूप से इंडियन रोडमास्टर, हार्ले डेविडसन सीवीओ लिमिटेड बाइक्स से होगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
