सिर्फ छूने से स्टार्ट हो जाएगी कार, फिंगरप्रिंट से करेगी काम

अगर आप कार चलाते हैं तो उसकी चाबी को संभाल कर रखने की चिंता भी रहती होगी। हम में से ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो अपनी गाड़ी की चाबी कहीं रखकर भूल जाते हैं और जब कहीं जाना होता है तब उसकी खोज शुरू करते हैं। आए दिन इस वजह से हमारा काफी वक्त भी खराब हो जाता है, लेकिन एडवांस टेक्नोलॉजी धीरे-धीरे हमारी काफी मुश्किलें आसान कर रही है। अब बाजार में ऐसी कार आने वाली है जो सिर्फ छूने से स्टार्ट हो जाएगी।
ह्यूदैं मोटर कंपनी दुनिया की पहली ऐसी कार बनाने जा रही है जो फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी से चलेगी। कंपनी ने इसके बारे में जानकारी दी है। खबरों के मुताबिक, ह्यूंदै साल 2019 की पहली तिमाही में लॉन्च होने वाली नई Santa Fe SUV में फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी की यह सुविधा देने वाली है।

स्मार्ट फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी से ड्राइवर न सिर्फ कार के दरवाजे अनलॉक कर पाएगा, बल्कि इससे कार स्टार्ट भी की जा सकेगी। दरवाजे को अनलॉक करने के लिए ड्राइवर को दरवाजे के हैंडल पर लगे सेंसर पर एक उंगली रखनी होगी। जैसे ही वह इस पर उंगली रखेगा, इन्क्रिप्टेड फिंगरप्रिंट की जानकारी कार के अंदर लगे फिंगरप्रिंट कंट्रोलर तक जाएगी और कार अनलॉक हो जाएगी। ड्राइवर कार को फिंगरप्रिंट स्कैनिंग सेंसर पर अपनी फिंगर रखकर स्टार्ट कर सकेगा।
यह भी पढ़ें : नए वर्ष में नए अवतार में नजर आएगी वैगेन आर, जानें फीचर्स
इसमें फिंगरप्रिंट डेटा से ड्राइवर की प्राथमिकता को पहचानने, सीट पोजिशन ऑटोमैटिक अजस्ट होने, कार के फीचर कनेक्ट करने और ड्राइवर के हिसाब से साइड-व्यू मिरर ऐंगल को अजस्ट करने जैसी सहूलियतें शामिल हैं। इस फिंगरप्रिंट टेक्नॉलजी को शुरुआत में कुछ चुनिंदा बाजारों में पेश किया जाएगा। इसके बाद धीरे-धीरे अन्य बाजारों में इसे दिया जाएगा। इसके अलावा ह्यूंदै मोटर अपनी वीइकल लाइन-अप को अन्य नई तकनीक से लैस करने की योजना पर भी काम कर रही है।
यह भी पढ़ें : स्टार्टअप रैकिंग में सबको पीछे छोड़कर ये राज्य बना नम्बर वन
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
