भारत में 10 जनवरी को लॉन्च होगा Huawei का ये धांसू फोन, जानिए फीचर्स

हुआवे भारत में 10 जनवरी को अपना मिड रेंज स्मार्टफोन Y9 (2019) लॉन्च करने जा रहा है। हुआवे Y9 (2018) के इस अपग्रेड हैंडसेट को पहले 7 जनवरी को लॉन्च किया जाना था। हालांकि, कंपनी ने किसी कारणवश इस तारीख को लॉन्च इवेंट रद्द करने का फैसला किया। इसके बाद सोमवार को कंपनी ने नया मीडिया इनवाइट भेजा। हुआवे Y9 (2019) को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन पर बेचा जाएगा।
अमेजन इंडिया पर हुआवे Y9 (2019) के लिए अलग वेबपेज लाइव किया गया है। ऑनलाइन लिस्टिंग से साफ है कि इस हैंडसेट के साथ ग्राहकों को 2,990 रुपये का बोट रॉकर्ज़ स्पोर्ट्स ब्लूटूथ हेडफोन मुफ्त दिया जाएगा। अब बात हुआवे Y9 (2019) के डिजाइन की। फोन के फ्रंट पैनल पर डिस्प्ले नॉच और दो सेल्फी सेंसर तो वहीं Huawei Y9 (2019) के पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप, सिक्योरिटी के लिए फिंगरपप्रिंट सेंसर और ग्रेडिएंट फिनिश बैक पैनल है।

फीचर्स
हुआवे Y9 (2019) में 6.5 इंच का फुलव्यू डिस्प्ले है। यह 3डी कर्व्ड डिज़ाइन से लैस है। हैंडसेट में किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो एआई पावर 7.0 के साथ आता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो रियर पैनल पर प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। सेल्फी के दीवानों के लिए फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल के एक सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। दोनों ही कैमरा सेटअप के एआई फीचर के साथ आने का दावा किया गया है। हुवावे Y9 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। रैम के दो विकल्प हैं- 3 जीबी और 4 जीबी।
यह भी पढ़ें:- किसानों का सहारा बनेगा 'कालिया', बुवाई पर मिलेंगे 10 हजार रुपये
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
