आप भी बनिए, 'सूर्य मित्र'... मोदी सरकार देगी 11 लाख लोगों को रोजगार

भविष्य की उर्जा व पर्यावरण के मित्र के रूप में जानी जाने वाली सौर उर्जा के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार तत्पर है। सिर्फ बढ़ावा नहीं बल्कि ट्रेनिंग देकर लोगों को रोजगार भी देने जा रही है। एक सरकारी अनुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में सोलर पावर सेक्टर में 11 लाख नई नौकरियां आएंगी, लेकिन इसके लिए युवाओं को ट्रेंड होना होगा।
क्या है सूर्य मित्र प्रोग्राम
सोलर इंडस्ट्री को स्किल्ड वर्क फोर्स उपलब्ध कराने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी की स्पोंसरशिप में सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोलर एनर्जी (एनआईएसई) ने यह प्रोग्राम लॉन्च किया है।
सूर्य मित्र प्रोग्राम के तहत फ्री ट्रेनिंग
यही वजह है कि सरकार ने सूर्य मित्र प्रोग्राम के तहत युवाओं को फ्री ट्रेनिंग देने का बीड़ा उठाया है। सरकार ने इसकी जिम्मेवारी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोलर एनर्जी (एनएसआईसी) को सौंपा है। एनएसआईसी द्वारा दी जा रही इस ट्रेनिंग के बाद आपके लिए न केवल सोलर कंपनियों में नौकरी पाना बेहद आसान हो जाएगा, बल्कि आप आसानी से सोलर बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।
कब तक कर सकते हैं अप्लाई
एनएसआईसी द्वारा अलग अलग बेच में यह ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जा रहा है। नए बैच के लिए एडमिशन का प्रॉसेस शुरू हो चुका है। इस प्रोग्राम के तहत सूर्य मित्र सोलर पीवी टैक्निशियन कोर्स कराया जाएगा। अगर आप भी ट्रेनिंग लेना चाहते हैं तो आप 15 मार्च 2017 तक अप्लाई कर सकते हैं। नया बैच 3 अप्रैल से शुरू होगा।
ये हैं ट्रेनिंग की विशेषताएं
यह पूरी तरह से फ्री रेजीडेंशियल ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जहां रहना और खाना भी फ्री होगा। यह 600 घंटे का ट्रेनिंग प्रोग्राम है। ट्रेनिंग के बाद आवेदकों का मूल्यांकन भी किया जाएगा। अंत में एनआईएसई की ओर से सर्टिफिकेट दिए जाएंगे
ये होंगे ट्रेनिंग के फायदे
ट्रेनिंग लेने के बाद युवा अपना सोलर बिजनेस शुरू कर सकते हैं।सरकार का सोलर चैनल पार्टनर भी बन सकते हैं। युवाओं को सोलर सिस्टम के मेंटेनेंस, ऑपरेशन और इंस्टॉलेशन की ट्रेनिंग दी जाएगी।देश में सोलर प्लांट लगा रही व पैनल मैनयुफैक्चरिंग इंस्टॉलेशन की ट्रेनिंग दी जाएगी।देश में सोलर प्लांट लगा रही व पैनल मैनयुफैक्चरिंग कर रही देशी विदेशी कंपनियों में जॉब कर सकते हैं।
सूर्य मित्र बनने के लिए योग्यता
यदि आप दसवीं पास हैं और इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिक, फिटर, शीट मैटल में आईटीआई किया हुआ है। आपकी उम्र 18 साल से अधिक हो तो आप सूर्य मित्र के आवेदन कर सकते हैं। ट्रेनी के सेलेक्शन के वक्त उन युवाओं को प्रमुखता दी जाएगी, जो रूरल बेकग्राउंड से हों, बेरोजगार हो, महिलाएं हों या एससी-एसटी से संबंधित हों। इस प्रोग्राम की खासियत यह है कि इसमें उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं को अयोग्य मानते हुए प्रवेश नहीं दिया जा
कैसे करें आवेदन
अगर आप सूर्य मित्र बनाना चाहते हैं तो आपको अपना बायोडाटा training.nise@gmail.com पर मेल करना होगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
