फिर से लॉन्च हुई होंडा CBR 250R, जानें कीमत और फीचर्स

होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया लिमिटेड (एचएमएसआई) ने अपनी होंडा CBR250R स्पोर्ट्स बाइक को फिर से लॉन्च किया है। इससे पहले भारत में बीएस-IV नियम लागू होने के बाद कंपनी ने CBR250R का प्रोडक्शन बंद कर दिया था। इस बाइक की कीमत 1.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। कंपनी ने 29,523 रुपये में डुअल चैनल ऐंटि लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) वाले ऑफर को जारी रखा है।
होंडा CBR 250R का 2018 मॉडल पहले वाले मॉडल से अलग नहीं दिखता है। इसमें नजर आने वाले कुछ बदलावों में एक नया एलईडी हेडलैंप क्लस्टर और पेंट स्कीम है। अब यह बाइक ग्रे-ऑरेंज, ग्रे-ग्रीन, पीले और लाल रंग में उपलब्ध होगी। नए मॉडल में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। लगभग फीचर्स पहले वाले मॉडल की तरह ही है।
इसके इंजन को अपडेट करके बीएस-IV उत्सर्जन स्टैंडर्ड के मुताबिक किया गया है। 6-स्पीड गीयरबॉक्स के साथ इसका इंजन 8,500 आरपीएम पर 26.5 पीएस पावर और 7,000 आरपीएम पर 22.9 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसकी अधिकतम स्पीड 135 किमी. प्रति घंटा है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
