होंडा ने लॉन्च की स्पोर्टी लुक वाली नई बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी नई स्पोर्टी लुक वाली बाइक, एक्स ब्लेड को लॉन्च कर दिया है। इसकी नई दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 78,500 रुपए रखी गई है। बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है और आप इसे पांच हजार रुपये देकर बुक कर सकते हैं।
एक्स ब्लेड को पांच रंगों मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक, मैट फ्रोज सिल्वर मेटैलिक, पर्ल स्पार्टन रेड, मैट मार्शल ग्रीन मेटैलिक और पर्ल इग्नियस ब्लैक में उतारा गया है। नई Honda X-Blade में 162.7सीसी का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 5 स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम से लैस है। यह इंजन 13.9 बीएचपी का पावर और इतना ही टॉर्क जेनरेट करता है। फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉकर्स दिए गए हैं।
यह सेगमेंट में पहली ऐसी मोटरसाइकल है जिसमें फुल एलईडी हेडलैम्प दी गई हैं। फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इस मोटरसाइकल में 17 इंच के टायर्स हैं जो कि स्टाइलस ब्लैक अलॉय वील्ज से लैस हैं।
नई Honda X-Blade में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। बाइक में 12 लीटर फ्यूल कैपिसिटी है और इसका वजन 150 किलोग्राम है। यह होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर बाइक से तकरीबन तीन हजार रुपए सस्ती है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
