Hexaware Technologies IPO: 12 फरवरी से खुलेगा निवेश का मौका, जानें डिटेल्स

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 12 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 14 फरवरी तक निवेशक इसमें आवेदन कर सकते हैं। इस IPO का कुल साइज ₹8,750 करोड़ है और यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, यानी इसमें से कोई भी रकम कंपनी को नहीं मिलेगी, बल्कि बेचने वाले शेयरधारकों को जाएगी।

कंपनी के शेयर 19 फरवरी को स्टॉक एक्सचेंज (BSE और NSE) पर लिस्ट होंगे। यदि आप इस IPO में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो इन 10 प्रमुख बिंदुओं पर जरूर ध्यान दें।

1. IPO का टाइमलाइन और सब्सक्रिप्शन डिटेल्स

  • इश्यू खुलने की तारीख: 12 फरवरी 2025
  • इश्यू बंद होने की तारीख: 14 फरवरी 2025
  • एंकर निवेशकों की बोली: 11 फरवरी 2025

2. इश्यू का स्ट्रक्चर

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का यह इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें 12.36 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे।

3. IPO का प्राइस बैंड

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज ने अपने IPO का प्राइस बैंड ₹674 से ₹708 प्रति शेयर तय किया है।

4. आरक्षण (Reservation) का स्ट्रक्चर

  • 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए आरक्षित
  • 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए
  • 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए

5. लॉट साइज और न्यूनतम निवेश

इस IPO में निवेश के लिए न्यूनतम 21 शेयरों के एक लॉट में आवेदन करना होगा। इस हिसाब से न्यूनतम निवेश ₹14,868 होगा।

6. फंड का उपयोग

क्योंकि यह पूरी तरह OFS इश्यू है, इसलिए IPO से जुटाई गई राशि कंपनी को नहीं मिलेगी। यह रकम बेचने वाले शेयरधारकों को जाएगी।

7. बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स

इस IPO के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स हैं:

  • Kotak Mahindra Capital Company Ltd
  • JP Morgan India Pvt Ltd
  • HSBC Securities & Capital Markets Pvt Ltd
  • Citigroup Global Markets India Pvt Ltd
  • IIFL Securities Ltd
  • रजिस्ट्रार: Kfin Technologies Ltd

8. अलॉटमेंट की तारीख

इस IPO का अलॉटमेंट 17 फरवरी 2025 को फाइनल होगा।

9. लिस्टिंग की तारीख

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के शेयरों की लिस्टिंग 19 फरवरी 2025 को BSE और NSE पर होगी।

10. कंपनी का बिजनेस मॉडल

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज एक डिजिटल और टेक्नोलॉजी सर्विस प्रोवाइडर है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित समाधान देता है। कंपनी अपने ग्राहकों को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में मदद करती है।

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का IPO एक बड़े इश्यू के रूप में सामने आया है, जिसमें OFS मॉडल के चलते कंपनी को प्रत्यक्ष वित्तीय लाभ नहीं मिलेगा। निवेशकों को इस IPO में आवेदन से पहले कंपनी की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस और भविष्य की संभावनाओं का आकलन जरूर करना चाहिए।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.