हीरो ने लॉन्च करेगी सबसे सस्ती साइकिल, कीमत जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

रास्ता तय करने में गरीबों की हमराह बनने वाली साइकिल को देश में 32 करोड़ लोग चलाते हैं। कामकाज के लिए प्रतिदिन लगभग 10 किलोमीटर का सफर तय करते हैं। अग्रणी साइकिल कंपनी हीरो साइकिल्स लिमिटेड ने इस बड़े ग्राहक वर्ग को साइकिल उपलब्ध कराने के लिए कमर कस ली है। आने वाल दिनों में इन लोगों के लिए महज 2000 रुपये में साइकिल उपलब्ध कराएगी।
कंपनी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पंकज मुंजाल ने मंगलवार को कहा कि अगले 60 दिनों में ग्रामीणों के लिए करीब दो हजार रुपये कीमत वाली सस्ती साइकिल लॉन्च करने का लक्ष्य रखा गया है। मुंजाल ने कहा कि पहले कंपनी का फोकस 1,000 करोड़ डॉलर (करीब 65,000 करोड़ रुपये) के यूरोप के बाजारों के साथ-साथ हाईएंड और फैन्सी साइकिल पर था।
लेकिन अब हाई-एंड साइकिल के साथ-साथ रोडस्टर साइकिल को भी तवज्जो दी जाएगी, ताकि ग्रामीण भारत की जरूरतों को पूरा किया जा सके। मुंजाल ने कहा कि फिलहाल साइकिल पर 12 फीसद वस्तु एवं सेवा कर लग रहा है और रोडस्टर साइकिल की कीमत लगभग 2,800 रुपये है।
हीरो ग्रुप साइकिल के दामों में धीरे-धीरे करेगा कमी
भारतीयों को सबसे सस्ती साइकिल उपलब्ध कराने जा रहे हीरो ग्रुप की साइकिले वर्तमान में 3300 से 3500 रुपये के बीच में उपलब्ध है। हीरो ही आने वाले नई साइकिल कम दामों में उपलब्ध होगी। मुंजाल ने कहा कि यह फिलहाल बाजार में आ रही साइकिल से कीमत में 500 रुपये तक कम होगी। करोड़ों लोगों के लिए हमने सस्ती कीमतों में साइकिल मुहैया कराने का लक्ष्य तय किया है। मुंजाल ने कहा कि कीमत में कम दामों में आने वाली साइकिल गांव में बसने वाले गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों के लिए मददगार साबित होगी और इससे लोगों की काम करने की क्षमता में भी सुधार होगा। साथ ही साइकिल इंडस्ट्री के लिए नया मार्केट भी खुलेगा।
अभी करीब 1.5 करोड़ साइकिल का हर साल उत्पादन होता है। उन्होंने कहा पहले हमारा लक्ष्य 65 हजार करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट कर यूरोप के बाजारों के अलावा हाई एंड फैन्सी साइकिल पर था। लेकिन अब कंपनी हाई-एंड साइकिल के साथ ही सस्ती साइकिलों पर भी फोकस कर रही है, ताकि ग्रामीण भारत की जरूरत को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण भारत पर फोकस करके अगले पांच साल में साइकिल उद्योग का आकार ढाई करोड़ यूनिट बिक्री तक पहुंचाया जा सकता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
