हीरो ने लॉन्च की नई पैशन, मिलेंगे ये नए फीचर्स

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पॉपुलर बाइक पैशन प्रो और पैशन एक्सप्रो के 2018 मॉडल लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने दोनों बाइक में 110सीसी का इंजन दिया है। पैशन प्रो की कीमत 53,189 और पैशन एक्सप्रो की कीमत 54,189 रुपए है। ये कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम की हैं।
ये हैं खासियत
पैशन प्रो और एक्सप्रो में 110सीसी इंजन लगाया है जो 7500 आरपीएम पर 7.0 बीएचपी पावर और 5500 आरपीएम पर 9.0 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये 4 स्ट्रोक एयर-कूल्ड इंजन है। पावर और टॉर्क के मामले में ये इंजन पिछली जनरेशन से 12 फीसदी ज्यादा दमदार है। कंपनी के मुताबिक इसका माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर होगा।
इन बाइक में डिजिटल एनालॉग मीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर, ऑल टाइम हैडलैंप ऑन और साइड स्टैंड इंडिकेटर्स दिए हैं। हीरो ने इस मोटरसाइकल को 5 मैटेलिक कलर्स स्पोर्ट रैड, ब्लैक मोनोटोन, फोर्स सिल्वर मैटेलिक, हैवी ग्रे मैटेलिक, फोर्स ब्लू मैटेलिक में लॉन्च किया है। पैशन प्रो को डिस्क और ड्रम वेरिएंट में लिया जा सकता है। i3S सिस्टम वाली पैशन प्रो में नया फ्यूल टैंक और सिग्नेचर रियर टेललाइट दी है।
दूसरी तरफ, पैशन एक्सप्रो में नया फ्यूल टैंक के साथ स्पोर्टी रियर कोल, डुअल-टोन मिरर्स, एलईडी टेललैंप, डिजिटल फ्यूल गेज के साथ डिजिटल एनालॉग मीटर मिलेगा। हीरो ने पैशन एक्सप्रो को भी 5 प्रीमियम डुअल-टोन कलर्स स्पोर्ट्स रैड और ब्लैक, ब्लैक और स्पोर्ट्स रैड, ब्लैक और टेक्नो ब्ल्यू, ब्लैक और हेवी ग्रे, फोर्स सिल्वर और ब्लैक कलर में लॉन्च किया है। इसे डिस्क और ड्रम वेरिएंट में लिया जा सकता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
