HDFC बैंक में है खाता तो आपको हो सकता है फायदा
Posted By: Anusha Mishra
Last updated on : September 07, 2018

अगर आपका बैंक अकाउंट एचडीएफसी बैंक में ये तो आपके लिए अच्छी ख़बर है। एचडीएफी ने एफडी यानि फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज़ दर बढ़ा दी है। बैंक की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक एक करोड़ रुपये से कम के जमा पर कई अवधि के लिए ब्याज दरों में 1 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गयी है।
बैंक अब 2 से 5 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6 फीसदी की जगह 7 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है। नई ब्याज दरें 24 अप्रैल से ही लागू हो चुकी हैं। बैंक का कहना है कि ब्याज दरों में गिरावट का दौर खत्म हो गया है और इसलिए इसमें बढ़ोतरी होने लगी है। हालांकि, अभी यह उस लेवल पर नहीं पहुंचा है, जिससे कर्ज महंगा करना पड़े। एक साल के लिए HDFC बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.75 फीसदी की जगह 6.85 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक ने एक साल एक दिन से लेकर एक साल तीन दिन के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें घटा दी हैं। ये दरें 6.75 फीसदी की जगह अब 6.50 फीसदी रह गई है।HDFC बैंक द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में वृद्धि बाजार में मुद्रा की लिक्विडिटी की स्थिति को दिखाता है। पिछले कुछ समय में सरकारी बांड के यील्ड में वृद्धि की वजह से भी बाजार में तरलता कम हुई है। बुधवार को 10 साल के बेंचमार्क बांड की यील्ड में 60 बेसिस पॉइंट की वृद्धि दर्ज की गयी। यह 7.13 % से बढ़कर 7.73% पर पहुंच गया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
