कार्ड से पेमेंट करने वालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी

कैश पेमेंट को कम करने और प्लास्टिक मनी (क्रेडिट/डेबिट कार्ड) को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक अहम फैसला लिया है। सरकार ने कार्ड से पेमेंट करने पर लगने वाले सरचार्ज, सर्विस टैक्स और सुविधा शुल्क को खत्म करने का फैसला लिया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया है। सरकार के इस कदम से देश के करोड़ों कार्ड यूजर्स को काफी राहत मिलेगी।
सरकार के एक बयान के मुताबिक, ऐसा करने से कैश पेमेंट कम होगा और कार्ड पेमेंट को बढ़ावा मिलेगा। कार्ड पर लगने वाले टैक्स और सरचार्ज को खत्म कर दिया जाएगा। कैश पेमेंट को कम करने और कार्ड से लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए सरकार व्यापारिक छूट दर (एमडीआर) को तर्कसंगत बनाने और कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए अलग एमडीआर की रूपरेखा बना रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार के इस कदम से काले धन पर लगाम लगेगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
