NH पर रोज सफर करने वालों के लिए सरकार जल्द ही ला सकती है लाइफ टाइम पास

राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोज या अक्सर सफर करने वालों के लिए जल्द ही अच्छी खबर आ सकती है। सरकार एक सालाना पास लाकर माध्यम वर्गीय परिवारों को राजमार्ग पर चलने का तोहफा दे सकती है। अब आप साल में महज 3000 रुपए देकर बिना किसी रोक टॉक के राजमार्ग का आनंद ले सकते हैं। यह पास लेने के बाद वाहन चालक पूरे साल बिना किसी बाधा के राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर कर सकेंगे।


इसके अलावा, सरकार एक लाइफटाइम पास का भी विकल्प देने की योजना बना रही है। इस पास के लिए 30,000 रुपये की एकमुश्त राशि का भुगतान करना होगा, जिससे वाहन चालक 15 साल तक बिना किसी टोल शुल्क के हाईवे का इस्तेमाल कर सकेंगे। सूत्रों के अनुसार, सड़क परिवहन मंत्रालय इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रहा है और जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है।

नए पास के फ़ायदे

वर्तमान में, टोल प्लाजा पर मासिक पास की सुविधा उपलब्ध है, जो केवल उन्हीं लोगों के लिए है जो रोजाना एक ही टोल प्लाजा से गुजरते हैं। इस पास की कीमत 340 रुपये प्रति माह होती है, जिसका वार्षिक खर्च लगभग 4,080 रुपये होता है। नए प्रस्ताव के तहत केवल 3,000 रुपये में पूरे राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क पर यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। यह प्रस्ताव टोल प्लाजा पर लगने वाले अतिरिक्त समय और शुल्क से बचाने का एक विकल्प हो सकता है।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में कहा था कि मंत्रालय इस योजना पर काम कर रहा है, जिससे आम जनता को राहत मिल सके। मंत्रालय इस पहल को कई समस्याओं के समाधान के रूप में देख रहा है, जिनमें शहर की सीमाओं पर मौजूद टोल प्लाजा के कारण बढ़ती नाराजगी, 60 किलोमीटर से कम दूरी पर स्थित टोल गेट और टोल प्लाजा पर होने वाली हिंसा जैसी समस्याएं शामिल हैं।

क्या होगा फायदा

आंकड़ों के मुताबिक 2023-24 में कुल 55,000 करोड़ रुपये के टोल राजस्व में प्राइवेट कारों का हिस्सा सिर्फ 8,000 करोड़ रुपये था। टोल लेनदेन और कलेक्शन के आंकड़ों से साफ है कि 53% लेनदेन प्राइवेट कारों के लिए हुए लेकिन टोल कलेक्शन में उनका हिस्सा सिर्फ 21% रहा। इसके अलावा, सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बीच टोल प्लाजा पर लगभग 60% ट्रैफिक प्राइवेट गाड़ियों का होता है जबकि कमर्शियल वीकल्स का आवागमन दिन-रात लगभग बराबर रहता है।

सूत्रों ने बताया कि इन पासों की वजह से कुछ साल में कमाई का कोई नुकसान नहीं होगा। हालांकि शुरुआत में NHAI को कुछ राजस्व का नुकसान उठाना पड़ सकता है। यह योजना आम जनता के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। खासकर उन लोगों के लिए जो अक्सर हाइवे पर सफर करते हैं। इससे न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि बार-बार टोल देने का झंझट भी खत्म होगा। देखना होगा कि यह योजना कब तक लागू होती है और लोगों को इससे कितना फायदा मिलता है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.