भारत सरकार ने खुले बाजार की कीमतों थामने और उपभोक्ताओं को किफ़ायती दर पर खाध्यान व प्याज उपलब्ध करने के लिए भारत ब्रांड की खुदरा बिक्री का दूसरा चरण शुरू किया है। इसके तहत उपभोक्ताओं को भारत आटा महज 30 रुपए प्रति किलो, चना 58 रुपए किलो, चना दाल 70 रुपए, मसूर दाल 89, मूंग साबूत 93, रुपए, मूंग दाल धुली 107 रुपए और भारत चावल महज 34 प्रति किलो उपलब्ध जाएगा। प्याज भी महज 35 रुपए प्रति किलो मिलेगा। केंद्र सरकार की इस पहल का लाभ केंद्रीय लाभ केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने 30 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सरकार की तरफ से प्याज की कीमत को काबू में करने की लगातार कोशिश हो रही है। इसके लिए बफर स्टॉक से सस्ती दर पर प्याज की बिक्री के साथ ही और भी कदम उठाए जा रहे हैं। अब केंद्र की तरफ से बताया गया कि कीमतों को काबू में करने के लिए बाजार हस्तक्षेप के तहत 720 टन बफर प्याज की पांचवीं खेप 21 नवंबर को राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। यह पिछले महीने शुरू की गई सरकार की पहल का एक हिस्सा है, जिसके तहत रेलवे के जरिये पहली बार महाराष्ट्र से दिल्ली तक बफर प्याज पहुंचाया जाएगा। अबतक 4,010 टन प्याज 35 रुपये प्रति किलो की दर से रिटेल बिक्री के लिए भेजा जा चुका है।
सरकारी बयान के अनुसार, ‘720 टन की एक और खेप, जो इस सीरीज की पांचवीं खेप है, सोमवार को नासिक से रवाना हुई है और इसके 21 नवंबर तक दिल्ली पहुंचने की संभावना है।’ 17 नवंबर को पहुंचने वाली 840 टन की चौथी खेप में से सरकार ने दिल्ली- एनसीआर में रिटेल बिक्री के लिए मदर डेयरी को 500 टन, एनसीसीएफ को 190 टन और नाफेड को 150 टन प्याज आवंटित की है। सरकार ने कहा कि थोक आवक ने दिल्ली में थोक और खुदरा दोनों लेवल पर प्याज की कीमत पर असर डाला है।