गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को इस हफ्ते मिलेंगे 2500 करोड़ रुपये, ये है वजह

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के लिए यह हफ्ता पैसों की बारिश से कम नहीं होगा। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2014 में दिए गए 3 लाख 53 हजार 939 शेयरों को कैश कराने पर उन्हें करीब 2500 करोड़ रुपए मिलेंगे। पिछले हफ्ते के आखिर में इन शेयर्स की कीमत 380 मिलियन डॉलर (2.5 हजार करोड़ रुपए) के करीब थी।
इसका मतलब यह है कि गूगल की पैरंट कंपनी ऐल्फाबेट इंक में प्रमोशन के पहले मिले शेयर्स को अब पिचाई बेच सकेंगे। रिस्ट्रिक्टेड शेयर्स को एक समय के बाद ही बेचा जा सकता है। ब्लूमबर्ग द्वारा जुटाए गए डेटा पर नजर डालें तो यह रकम किसी पब्लिक कंपनी के एग्जिक्युटिव को दिया गया सबसे बड़ा पेआउट होगा।
ऐल्फाबेट इंक के गूगल की कमान 45 साल के पिचाई 2015 से संभाल रहे हैं। ऐल्फाबेट में प्रॉडक्ट्स के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट के पद पर प्रमोट होने से एक साल पहले उन्हें ये शेयर्स मिले थे। को-फाउंडर लैरी पेज की अधिकतर जिम्मेदारियां पिचाई ने प्रमोशन के बाद से संभालनी शुरू कर दीं थीं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह राशि इतनी ज्यादा इसलिए हो गई, क्योंकि पिचाई को शेयर्स मिलने के समय से अभी तक अल्फाबेट के स्टॉक 90% बढ़ चुके हैं। जबकि, इस दौरान कंपनी के एसएंडपी इंडेक्स में महज 39% का इजाफा हुआ है। इसके बाद गूगल की ओर से पिचाई को दो बार और नौ अंकों में शेयर दिए गए हैं। रेस्ट्रिक्टेड शेयर्स को तय समय के बाद ही बेचा जा सकता है।
इससे पहले भी टेक एग्जिक्युटिव्स को बड़े पेआउट्स मिले हैं। फेसबुक के मार्क जकरबर्ग को 2.28 बिलियन डॉलर कंपनी के आईपी ऑफरिंग के समय मिले थे। 2016 में टेस्ला के ऐलन मस्क 1.34 बिलियन डॉलर मिले थे। गूगल ने अभी 2017 के लिए पिचाई को मिलने वाला कॉम्पेंसेशन पब्लिक नहीं किया है।
सुंदर पिचाई गूगल कंपनी से 2004 में जुड़े थे। सुंदर का पहला प्रोजेक्ट प्रोडक्ट मैनेजमेंट और इनोवेशन ब्रांच में था। यहां उनका काम गूगल के सर्च टूलबार को बेहतर बनाना और दूसरे ब्रॉउजर के ट्रैफिक को गूगल पर लाना था। इसी दौरान उन्होंने सुझाव दिया कि गूगल को अपना ब्राउजर लांच करना चाहिए। इसी एक आइडिया से वे लैरी पेज की नजरों में आ गए।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
