किसानों के अच्छे दिन लाने में मदद करेगा नीम का पेड़!

नीम का पेड़ प्रकृति का ऐसा उपहार है जिसमें गुणों का खजाना छिपा हुआ है। नीम, स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए सैकड़ों तरीकों से उपयोगी है और अब ये किसानों के लिए अतिरिक्त आमदनी का एक नया स्रोत भी बनने जा रही है। देश की सबसे बड़ी फर्टिलाइज़र उत्पादक को-ऑपरेटिव (IFFCO) ने नीम के पेड़ लगाने का अभियान चलाने और किसानों को नीम के पेड़ पर लगने वाले फल यानी निमौली को 15 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से खरीदने का फैसला किया है।
नीम कोटेड अनिवार्य
आमतौर पर पेड़ से गिरने के बाद स्थानीय स्तर पर तेल निकालने, कीटनाशक और जैविक खाद तैयार करने में इस्तेमाल होने वाली निमौली असल में IFFCO के लिए बहुत काम की चीज हो गई है। सरकार ने यूरिया बनाने वाली कंपनियों के लिए उसे नीम कोटेड करना अनिवार्य कर दिया है। यानी यूरिया की खाद नीम की कोटिंग के बाद ही बिकेगी और IFFCO निमौली का इस्तेमाल यूरिया बनाने में करेगी। जाहिर है कि नीम के पेड़ और नीम की निमौली की मांग बढ़ गई है जिसका फायदा किसानों को मिलेगा।नीम की निमौली के इस्तेमाल से तैयार यूरिया एक तरफ मिट्टी को स्वस्थ रखता है, यह प्राकृतिक कीटनाशक का काम करता है जिसका कोई बुरा प्रभाव भी नहीं है वहीं इससे यूरिया के अन्य इस्तेमालों, कालाबाजारी पर भी कारगर रोक लगी है।
FRI के साथ तीन साल का एक करार
निमौली की उपलब्धता बढ़ाने के लिए IFFCO ने अपनी तरफ से कुछ नए प्रयास भी शुरू किये हैं। इसके तहत नीम के पेड़ लगाए जा रहे हैं। IFFCO ने अब तक करीब डेढ़ लाख नीम के पौधे लगा भी लिए हैं। संस्थान की तरफ से जुलाई महीने में करीब 5 लाख नीम के पौधे मुफ्त में बांटे भी जाएंगे जिसे लगाकर किसान एक तरफ औषधीय गुणों से भरपूर नीम के पेड़ों की संख्या बढ़ाएंगे तो दूसरी तरफ अपनी आमदनी भी बढ़ा सकेंगे। इफको ने पिछले साल ही फॉरेस्ट रिसर्च ऑफ इंडिया (FRI) के साथ तीन साल का एक करार किया है जिसके तहत नीम की बेहतरीन प्रजातियों को खोजने और तैयार करने का काम शामिल है।
निमौली की खरीद को आसान भी बनाया गया है। इफको के एमडी यूएस अवस्थी ने कहा कि कोई भी किसान इफको के ऑफिस में निमौली लेकर आ सकता है और उसके बदले में उसे 15 रुपए किलो के हिसाब से तत्काल भुगतान कर दिया जाएगा। IFFCO ने इलाहाबाद के फूलपुर प्लांट में नीम का तेल निकालने की शुरुआत भी कर दी है। 2 टन नीम का तेल निकालने के लिए 22 टन निमौली की जरूरत होती है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
