किसानों के लिए खुशखबरी, मौसम विज्ञान ने जताई अच्छी बारिश की संभावना

ये किसानों के लिए अच्छी खबर हो सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान ने मानसून को लेकर अपना पहला अनुमान जारी करते हुए कहा कि इस साल पूरे देश में 97 फीसदी बारिश होगी। इससे जून से लेकर के सितंबर के बीच अच्छी वर्षा होगी जिसका किसानों को फायदा होगा।
भारतीय मौसम विभाग ने मॉनसून पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि इस साल बारिश कम होने की संभावना बेहद कम है। भारतीय मौसम विभाग का 97 फीसदी सामान्य मॉनसून रहने का अनुमान है। मॉनसून से पहले ला नीना की स्थिति न्यूट्रल है। मई मध्य तक केरल में मॉनसून की दस्तक हो सकती है और जून में मानसून का दूसरा अनुमान जारी होगा। इसका मतलब साफ है कि इस बार भी अल-नीनो की स्थिति नहीं रहेगी।
मौसम विभाग के महानिदेशक के जे रमेश ने कहा कि लांग पीरियड ऐवरेज(एलपीए) के लिए फिलहाल पूर्वानुमान को जारी किया गया है। अगर 96-104 फीसदी अनुमान को सामान्य बारिश के तौर पर माना जाता है। वहीं 104-110 के एलपीए को सामान्य से अधिक और 110 फीसदी से ज्यादा के एलपीए को भारी बारिश माना जाता है। लगातार तीसरे वर्ष मॉनसून सामान्य रहेगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
