इन 6 कारों पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट

निसान माइक्रा
निसान की सबसे किफायती कार, माइक्रा हैचबैक 75,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ मिल रही है। माइक्रा में कई सारे फ़ीचर हैं। माइक्रा को खरीदने पर ग्राहकों को एक साल का मुफ्त इंश्योरेंस भी मिल रहा है।

ह्यूंदै ग्रैंड आई10
ह्यूंदै ग्रैंड आई10 अभी 65,000 रुपये तक की छूट के साथ बाजार में उपलब्ध है। कार के पेट्रोल ईरा वेरिएंट को छोड़कर सभी मॉडल पर यह छूट मिल रही है। कार पर 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस है। डीज़ल वेरिएंट पर भी 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

ह्यूंदै एलीट आई20
ह्यूंदै एलीट आई20 पर 85,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। कंपनी ने बाजार में एलीट आई20 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है। कार के पुराने वर्ज़न को बाज़ार में अभी 85,000 रुपये तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। कार पर 20,000 रुपये एक्सचेंज बोनस के साथ कुल 85,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

फोर्ड फीगो
शार्प हैंडलिंग और पावरफुल इंजन के साथ आने वाली यह कार एक अच्छा विकल्प है। फोर्ड मैनुअल वर्जन ट्रेंड और टाइटेनियम वेरिएंट पर 28,000 रुपये का डिस्काउंट जबकि टाइटेनियम ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 32,000 रुपये का डिस्काउंट दे ही है। कार के अलग-अलग वेरिएंट पर अधिकतम एक्सचेंज बोनस 22,000 रुपये का है।

मारुति वैगनआर
वैगनआर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। हालांकि, बिक्री बढ़ाने के लिए मारुति इस कार पर 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। वैगनआर के डिजाइन के चलते यह अंदर से काफी बड़ी लगती है और इसे फैमिली कार के तौर पर भी पहचाना जाता है।

मारुति इग्निस
मारुति इग्निस कंपनी के नेक्सा प्रीमियम डीलरशिप के जरिए उपलब्ध सबसे किफायती कार है। हैचबैक अभी 63,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है।

संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
