500 और 1000 के नोट बंद होने पर चमका गोल्ड का कारोबार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक फैसले से सोने ने अपनी चमक वापस पा ली है। कालाधन खत्म करने के लिए पीएम मोदी के फैसले और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की बढ़त से सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है।
कारोबार में 4 फीसदी की तेजी
बुधवार को गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड के कारोबार के दौरान 3 फीसदी तक बढ़त देखने को मिली। ग्लोबल इक्विटी मार्केट में तेज गिरावट की वजह से इन्वेस्टर्स ने सोने में इन्वेस्टमेंट बढ़ा दिया है। एचडीएफसी गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड 3 फीसदी बढ़कर 2900 रुपये प्रति ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। फिलहाल सोना 4 फीसदी की तेजी के साथ 30,900 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
500 और 1000 के नोट बंद, आगे क्या होगा? हर सवाल का जवाब है यहां...
गौरतलब है कि कालाधन पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए मंगलवार आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए हैं। इसके बाद सोने के दाम में उछाल आया है। मुंबई में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत में 4000 रुपये का इजाफा हुआ है।
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का कालाधन 30 लाख करोड़ तक पहुंच गया है, जो जीडीपी का 20 फीसदी है। हालांकि, फिलहाल 16.6 लाख करोड़ कालाधन ही सर्कुलेशन में है। विशेषज्ञों की की मानें, तो ये कालाधन ज्यादातर सोने या रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट के रूप में है। कालेधन पर 2012 में प्रकाशित वित्त मंत्रालय के श्वेत पत्र में यह कहा गया कि भारतीय अर्थव्यवस्था में रियल एस्टेट कुल जीडीपी का 11 फीसदी शेयर करता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
