गोएयर दे रही है अपने यात्रियों को ये खास ऑफर

एयर सर्विस गोएयर ने अपने यात्रियों के लिए नया ऑफर पेश किया है। इसके तहत कंपनी 1314 रुपए (सभी कर समेत) में टिकट दे रही है। इसके ऑफर के लिए ग्राहक 6 जून, 2018 तक टिकट बुक कर सकते हैं।
यह जानकारी कंपनी की वेबसाइट के अनुसार है। गोएयर की एप के जरिए टिकट बुक करने पर ग्राहकों को 10 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।
गोएयर की सेल के तहत 1314 रुपये की टिकट गुवाहाटी से बागडोगरा रूट के लिए उपलब्ध है। इसके तहत अन्य रूट्स में मुंबई से अहमदाबाद के लिए 1610 रुपये, दिल्ली से लखनऊ के लिए 1741 रुपये, गोवा से बेंगलुरू के लिए 2066 रुपये और पटना से दिल्ली के लिए 2706 रुपये आदि में टिकट उपलब्ध है।
कंपनी गुवाहाटी से बागडोगरा तक के लिए 1314 रुपये, मुंबई से अहमदाबाद तक के लिए 1610 रुपये, हैदराबाद से बैंगलुरू तक के लिए 1651 रुपये, लखनऊ से दिल्ली के लिए 1654 रुपये, अहमदाबाद से जयपुर तक के लिए 1680 रुपये, कोलकता से पटना के लिए 1700 रुपये, दिल्ली से लखनऊ के लिए 1741 रुपये, बेंगलुरू से गोवा के लिए 1836 रुपये, हैदराबाद से गोवा के लिए 1861 रुपये, गोवा से मुंबई के लिए 1879 रुपये में टिकट उपलब्ध है। अन्य रूट्स और टिकट जानने के लिए कंपनी की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
गोएयर के ऑफर पर स्टैंडर्ड कैंसिलेशन और रिबुकिंग पॉलिसी लागू होगी। इस ऑफर तहत सीमित सीट्स हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
