सरकार की इस स्कीम में एक बार 2.5 लाख लगाकर कमाएं 25 हजार हर महीने

आप अगर अपने गांव और कस्बे में रहते हुए कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो सरकार के पास एक ऐसी स्कीम है जिसमें 2 से ढाई लाख रुपये इनवेस्ट करने के बाद आप महीने के 20 से 25 हजार की कमाई कर सकते हैं। सरकार ने 1.6 लाख नए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) खोलने का टारगेट रखा है।
क्या है यह योजना?
नेशनल ई-गवर्नेंस प्लान के तहत केंद्र सरकार ने सभी सरकारी सर्विस को सस्ती दरों पर लोगों तक पहुंचाने का काम किया है। इसके लिए डिपार्टमेंट ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी द्वारा देश भर में कॉमन सर्विस सेंटर खोले जा रहे हैं। एक सीएससी में सरकारी, प्राइवेट और सोशल सेक्टर जैसे टेलीकॉम, एग्रीकल्चर, हेल्थ, एजुकेशन, एंटरटेनमेंट, एफएमसीजी प्रोडक्ट, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस, सभी तरह के प्रमाणपत्र, आवेदन पत्र और यूटिलिटी बिल की पेमेंट की जा सकती है। केंद्र सरकार की योजना है कि आने वाले दिनों में एक सीएससी में 300 से अधिक सविर्सेज मिलें । ऐसे में कॉमन सर्विस सेंटर पर सिर्फ 2 से 2.5 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट करके 20 से 25 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। सरकार ने कॉमन सर्विस सेंटर पर प्रोडक्ट सेल करने के ऑप्शन भी बढ़ा दिए है। हाल ही में इरडा ने सेंटर को इन्श्योरेंस प्रोडक्ट बेचने की अनुमति दे दी है।
सर्विस सेंटर खोलने के लिए क्या चाहिए?
इस सेंटर को खोलने के लिए सरकार ने कुछ जरूरी नियम तय किए हैं। इसके तहत आपके पास कम से 100 से 150 वर्ग फुट का स्पेस होना चाहिए। इसके अलावा कम से एक कम्प्यूटर, एक प्रिंटर, डिजिटल/वेब कैमरा, जेनसेट या इन्वर्टर, ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर, ब्रॉडबैंड कनेक्शन होना चाहिए। इन सब पर आपको 2 से 2.5 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है।
कैसे करे अप्लाई?
इसके लिए सबसे जरूरी है आपके पास आपका आधार नंबर। इसकी मदद से आप www.csc.gov.in वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो ग्राम पंचायत या नगर पंचायत स्तर पर एक कमेटी का गठन किया गया है। आपको इस कमेटी के पास आवेदन करना होगा, जो आपके प्रपोजल की स्टडी करने के बाद आपको सीएससी का लाइसेंस देगी।
इस सेंटर पर कौन से सर्विस मिलेंगी?
इस सर्विस सेंटर पर सरकार द्वारा शुरू की गई सभी सुविधाओं को दिया जा सकता है। इसके तहत पैन कार्ड, आधार कार्ड, इलेक्शन कार्ड, मतदाता सूची में नाम जुड़वाना, पहचान पत्र, पासपोर्ट बनाने की सुविधा दी जा सकती है। इसके अलावा आप मोबाइल रिचार्ज, मोबाइल बिल पेमेंट, डीटीएच रिचार्ज, इंस्टैंट मनी ट्रांसफर, डाटा कार्ड रिचार्ज, एलआईसी प्रीमियम, रेड बस, एसबीआई लाइफ, बिल क्लाउड जैसी निजी सेवाएं भी उपलब्ध करा सकते हैं। यहां बैंकिंग, इन्श्योरेंस और पेंशन सर्विस भी दी जा सकती है। सीएससी में प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम, डिजिटल लिटरेसी प्रोग्राम, वोकेशनल व स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग दी जा सकती किसानों को सीएससी के माध्यम से मौसम की जानकारी व मिट्टी की जांच जैसी सर्विस भी दी जाएगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
