20 फरवरी से नकदी निकासी सीमा 50,000 रुपये, 13 मार्च से सीमा समाप्त

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नोटबंदी के बाद बचत बैंक खातों से निकासी की सीमा 20 फरवरी से 50,000 रुपये कर दिया है। आरबीआई ने बुधवार को कहा है कि 13 मार्च से खातों से रकम की निकासी पर लगी सभी प्रकार की सीमा समाप्त कर दी जाएगी।
रिजर्व बैंक के गर्वनर उर्जित पटेल ने बुधवार को यह ऐलान किया है। मौद्रिक समीक्षा नीति की घोषणा करते हुए आरबीआई गवर्नर ने बताया कि बचत खाते ने कैश निकालने की सीमा दो चरणों में धीरे-धीरे खत्म कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि 20 फरवरी से कैश निकासी की सीमा को हफ्ते में 24 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया जाएगा। वहीं 13 मार्च के बाद नकद निकासी पर लगी यह सीमा पूरी तरह खत्म कर दी जाएगी। इस घोषणा के साथ RBI ने बताया कि 27 जनवरी तक 9.92 लाख करोड़ रुपये मूल्य के करेंसी नोट सर्कुलेशन में डाले गए हैं।
इससे पहले थी 24 हजार की लिमिट
आपको बता दें, नोटबंदी के बाद नए नोटों की किल्लत की वजह से बैंक खाते से हफ्ते भर में अधिकतम 24 हजार रुपये की सीमा तय कर रखी थी। कैश निकासी की इस सीमा से बाजार में कारोबार कम होने की शिकायत आ रही थी और इस वजह कई जानकार मंदी की ओर भी इशारा कर रहे थे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
