जानें जीप कम्पस ट्रेलहॉक के खास फीचर्स, भारत में जल्द आएगी ये कार

अमेरिकन एसयूवी कंपनी जीप जल्द ही भारत में कम्पस का एक्सट्रीम वेरिएंट ट्रेलहॉक पेश करने वाली है। जीप की गाड़ियों के दीवाने तो भारतीय हैं ही अब ट्रेलहॉक के प्रति भी उनमें काफी दिलचस्पी दिख रही है। जानिए इस कार केद कुछ खास फीचर्स
ट्रेलहॉक वैसे तो इंटरनैशनल मार्केट्स में पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में मौजूद है लेकिन भारत में इसका सिर्फ डीजल इंजन ही लॉन्च होगा। 2.0 लीटर, चार सिलिंडर मल्टिजेट इंजन अधिकतम 168 बीएचपी पावर और 350 एनएम टॉर्क जेनरेट करेगा। कम्पस के रेग्युलर वेरियंट्स में 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। इंटरनैशनल मॉडल में 2.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिलेगा।
भारतीय कस्टमर अपनी गाड़ियों में सनरूफ को पसंद करते हैं। जीप कम्पस के मौजूदा रेंज में सनरूफ नहीं मिलता है। लेकिन ट्रेलहॉक वर्जन में एक रंगीन सनरूफ होगा।
रेग्युलर जीप कंपस के मुकाबले इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। इसमें अंडरबॉडी स्किड प्लेट्स दिया गया है। इसके अलावा सिल्वर ब्लैक का डुअल टोन शेड दिया गया है।
ट्रेलहॉक वर्जन में ऑल वेदर फ्लोर मैट्स मिलेंगी। इंटीरियर्स में पूरी तरह कलर थीम भी होगी। कई पार्ट्स जैसे गियर कंसोल, स्पीडोमीटर और डोर पैनल्स पर रेड थीम दी गई है।
ट्रेलहॉक में जीप कम्पस के रेग्युलर मॉडल की तरह ही स्टीरियरिंग वील, इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, एयरबैग्स और अन्य फीचर्स मिलेगा। 7-ईंच यूकनेक्ट इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले जैसा फीचर मिलेगा।

रेग्युलर वेरियंट के मुकाबले जीप कंपस की ऊंचाई 20 एमएम ज्यादा है। रेग्युलर जीप कंपस का ग्राउंड क्लीयरेंस 178 एमएम है जबकि कम्पस ट्रेलहॉक का ग्राउंड क्लीयरेंस 198एमएम है। इससे गाड़ी का ऐप्रोच और डिपार्चर ऐंगल बढ़ गया है जिससे गाड़ी काफी सक्षम हो गई है। लो ट्रांसफर केस और रॉक मोड जैसे फीचर्स कम्पस ट्रेलहॉक को अधिक सक्षम बनाते हैं। यह गहरे पानी होकर भी गुजर सकती है।
जीप इंडिया ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। बुकिंग 50,000 रुपये देकर की जा सकती है। उम्मीद है कि जून/जुलाई तक इसकी डिलिवरी हो जाएगी।
कम्पस के टॉप एंड मॉडल के मुकाबले ट्रेल हॉक की कीमत करीब 2.5 लाख रुपये ज्यादा होगी। मौजूदा टॉप एंड वेरियंट (ओ) डीजल की कीमत 26 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
