बिना मिट्टी के खेती के जरिए भी कर सकते हैं लाखों की कमाई

बिना मिट्टी की खेती सुनकर भले अटपटा लग रहा हो लेकिन ये घर बैठे पैसे कमाने का अच्छा तरीका साबित हो सकता है। इस नई किस्म की खेती में मिट्टी की जरूरत नहीं है बस सिर्फ घर की खुली छत से भी काम चल जाएगा, इसमें लागत भी कम आएगी।
इस नई फार्मिंग टेक्निक को टेरेस फार्मिंग या हाइड्रॉपनिक्स तकनीक के नाम से भी जाना जाता है। इस तकनीक में मिट्टी का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं होता है और पौधों के लिए जरूरी पोषक तत्व पानी के सहारे सीधे पौधों की जड़ों तक पहुंचा दिए जाते हैं। पौधे एक मल्टीलेयर फ्रेम के सहारे पाइप में उगाए जाते हैं और उनकी जड़ें पाइप के अंदर पोषक तत्वों से भरे पानी में छोड़ दी जाती हैं।
ये भी पढ़ें:मशरूम वेस्ट से तैयार ये खाद बढ़ाएगी जमीन की उपजाऊ क्षमता
किस तरह करें इस टेक्निक का इस्तेमाल
इस नई तकनीक के लिए दो मीटर ऊंचे एक टावर में करीब 35 से 40 पौधे लगाए जा सकते हैं। लगभग 400 पौधे वाले 10 टावर आप 1 लाख रुपय तक में खरीद सकते हैं। अगर आप सिस्टम को सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे तो आगे सिर्फ बीज और पोषक तत्व का ही खर्च आएगा। बिना मिट्टी के खेती करने वाली ये तकनीक खेत न होने वाले लोगों के लिए भी फायदेमंद है।

क्या है ये तकनीक
आपने कभी पानी से भरे ग्लास में या किसी बोतल में किसी पौधे की टहनी रख दी हो तो देखा होगा कि कुछ दिनों के बाद उसमें जड़ें निकल आती हैं और धीरे-धीरे वह पौधा बढ़ने लगता है। जबकि हम देखते आए हैं कि सामान्यतया पेड़-पौधे जमीन पर ही उगाए जाते हैं। ऐसा लगता है कि पेड़-पौधे उगाने और उनके बड़े होने के लिये खाद, मिट्टी, पानी और सूर्य का प्रकाश जरूरी होता है। पौधे या फसल उत्पादन के लिये सिर्फ तीन चीजों - पानी, पोषक तत्व और सूर्य के प्रकाश की जरूरत होती है। यानि हम बिना मिट्टी के ही पेड़-पौधों को किसी और तरीके से पोषक तत्व पहुंचा दें तो बिना मिट्टी के भी पानी और सूरज के प्रकाश की उपस्थिति में पेड़-पौधे उगा सकते हैं। हाइड्रॉपनिक्स तकनीक के सेटअप के लिए कई कंपनियां काम करती हैं जो शौकिया गार्डन से लेकर कमर्शियल फार्म सेट करने में आपकी मदद करती है। इसमें लेटसेक्ट्रा एग्रीटेक बिटमाइंस इनोवेशंस, फ्यूचर फार्म्स, हमारी कृषि जैसे स्टार्टअप्स काम कर रहे हैं। इन कंपनियों से हाइड्रॉपनिक्स सेटअपर को खरीदा जा सकता है।
ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें यहां
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
