आरबीआई ने किसानों को दिया तोहफा, बिना गारंटी के मिलेगा लोन

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। देश के किसान अब 1.6 लाख रुपये तक का लोन बैंकों में बिना कुछ गिरवी रखे ले सकेंगे। रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि कि केंद्रीय बैंक ने इस बात का फैसला लिया है ताकि किसानों को कुछ राहत मिल सके।
ये लोन किसान सिर्फ खेती से जुड़े कामों के लिए ही ले सकते हैं। पहले इस तरह के लोन की सीमा 1 लाख रुपये थी, जिसे आरबीआई ने बढ़ाकर 1.60 लाख रुपये कर दिया है। आरबीआई ने गुरुवार को इसका ऐलान किया। इस फैसले से खासकर उन किसानों को फायदा हो, जिनके पास खेती योग्य जमीन नहीं है। किसानों के लिए गारंटी फ्री लोन की लिमिट 2010 में 1 लाख रुपए फिक्स की गई थी। आरबीआई ने महंगाई बढ़ने और किसानों की लागत बढ़ने का ध्यान रखते हुए लिमिट बढ़ाने का फैसला लिया है। गारंटी फ्री लोन की लिमिट बढ़ाने का सर्कुलर जल्द जारी किया जाएगा। कृषि लोन से जुड़े मामलों को देखने के लिए वर्किंग ग्रुप का गठन भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : किसानों के लिए खुशखबरी, 31 मार्च तक मिल जाएगी पहली किश्त

हाल में मोदी सरकार ने बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का ऐलान किया है। इस योजना के अंतर्गत तीन किश्तों में हर साल किसानों के खातों में सीधे 6,000 रुपये हस्तांतरित किए जाएंगे। इसके तहत दो हज़ार रुपये प्रति फसल, तीन फसलों के लिए दिए जाऐंगे। चूंकि यह फैसला दिसंबर से लागू होगा इसलिए लग रहा है कि पहली किस्त के दो हजार रुपये तो हर किसान के खाते में चुनाव होने से पहले पहुंच जाएंगे।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
