नोटबंदी: सरकार ने किसानों को दी राहत, पुराने नोट से खरीद सकेंगे बीज

नोटबंदी के फैसले के बाद सरकार रोजाना ऐसे नियम बना रही है जिससे आम लोगों को कम परेशानी का सामना करना पड़े। इसी क्रम में सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। अब नोट नियमों में ढील देते हुए सरकार ने किसानों को पुराने 500 रुपये के नोट से बीज खरीदने की मंजूरी दे दी है। पहचान पत्र दिखाकर किसान अपने खेत के लिए बीज खरीद सकते हैं।
यहीं नहीं किसानों के लिए करंट अकाउंट, ओवरड्राफ्ट और कैश-क्रेडिट खाते से हर हफ्ते पैसे निकालने की सीमा बढ़ाकर 50,000 कर दी गई है। हालांकि पर्सनल ओवरड्राफ्ट खातों पर 50000 रुपये प्रति हफ्ते का नया नियम लागू नहीं होगा। ये भी गौर करने वाली बात है कि महीने या उससे से ज्यादा वाले एक्टिव खातों पर ही ये नियम लागू होंगे।
सरकार के इस फैसले से रबी की बुवाई में बीज और खाद का इंतजाम करने में लगे किसानों को फायदा मिलेगा। वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि किसान केंद्र या राज्य सरकार के केंद्रों, इकाइयों या आउटलेट्स, सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों, राष्ट्रीय या राज्य बीज निगमों, केंद्रीय या राज्य कृषि विश्वविद्यालयों तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) से अपना पहचान पत्र दिखाकर बीज खरीद सकते हैं।
सरकार के इस फैसले से कम होगी किसानों की तकलीफ
बयान में कहा गया है कि सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि रबी मौसम में किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो। गोरखपुर जिले के खजनी ब्लाक के सैरो गाँव के किसान रामनारायण यादव ने कहा, "सरकार के इस फैसले से हमारे जैसे किसानों की परेशानी कम होगी। कई बार हम लोग केंद्र गए पर वहां पर पुराने नोट लेने से मना कर दिया गया था, ऐसे में नए नोट कहां से लाते।"
यूपी सरकार ने भी दिया निर्देश
उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि विभाग ने भी रबी की बुवाई में किसानों को समस्या न हो इसके लिए निर्देश जारी किए हैं। कृषि मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह ने कृषि उत्पादन आयुक्त प्रवीर कुमार को आदेश दिया है कि वह सुनिश्चित कराएं कि सभी बीज विक्रय केन्द्रों पर किसानों को बिना परेशानी के बीज मिल जाए। साथ ही उन्होंने यह भी आदेश दिया है कि प्रत्येक ब्लाक में पांच से 10 विक्रय केन्द्र खोले जाएं जहां से किसान अपनी इच्छानुसार प्रमाणित बीज खरीद सकें। डीबीटी योजना के किसानों को अनुदान पर बीज भी उपलब्ध कराया जाए।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
