क्या एलन मस्क अब ट्विटर के बाद कोका कोला और मैकडॉनल्ड्स भी खरीदेने वाले हैं?

दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीद लिया है। जिसके बाद इंटरनेशनल मार्केट में हलचल पैदा हो गयी है। वहीं, ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने कुछ होश उड़ा देने वाले ट्वीट्स किए हैं। जिसके बाद से अंदाजा लगाया जा रहा है कि एलन मस्क अभी और भी कई बड़े ब्रैंड्स को खरीद सकते हैं। हालांकि ये सच है कि नहीं इसका पता इनके ट्वीट को पढ़कर स्पष्ट नहीं होता है। तो आइए जानते हैं आखिर एलन मस्क ने ऐसा क्या ट्वीट किया है जिसकी बातें सब तरफ हो रही है।
बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर को लेकर अपने आइडिया को शेयर करते हुए कहा है कि इसे ज़्यादा से ज़्यादा मज़ेदार बनाने पर फोकस रहेगा। मस्क ने दो सप्ताह पहले भी कहा था कि ट्विटर में "जबर्दस्त क्षमता" है जिसे वह अनलॉक करेंगे। बुधवार को एक ट्वीट के ज़रिए मस्क ने ट्विटर में कुछ बदलावों के संकेत भी दिए हैं। उन्होंने लिखा है कि ट्विटर पर डायरेक्ट मेसेज वैसे ही एंड-टु-एंड एनक्रिप्ट होने चाहिए जैसे सिग्नल ऐप पर होते हैं, ताकि कोई भी मैसेज हैक न कर सके।
एलन मस्क के मज़ेदार ट्वीट जिसने सबको कंफ्यूज कर दिया
टेस्ला सीईओ मस्क ने बताया है कि जल्द ही वो कोका-कोला ख़रीदने जा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘अब, मैं कोका-कोला ख़रीदने जा रहा हूं ताकि उसमें कोकेन वापस मिला सकूं।’ बता दें कि कोका कोला का पहला शब्द यानी कोका इसमें मिलाए जाने वाले कोका की पत्तियों के रस की वजह से है। इसलिए इसका जिक्र एलन मस्क ने अपने ट्वीट में किया है।
इसके बाद मस्क ने एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने अपने ही ट्विटर हैंडल से किए एक ट्वीट के स्क्रीनशॉट को शेयर किया है, जिसमें लिखा, ‘अब मैं मैकडॉनल्ड्स ख़रीदने वाला हूँ और सभी आईसक्रीम मशीनों को ठीक करूंगा।‘ स्क्रीनशॉट के साथ मस्क ने लिखा ‘सुनिए, मैं चमत्कार नहीं कर सकता। ठीक है।‘
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
