आप अक्सर गौर किया होगा कि घर में आने वाले किसी भी खाने-पीने के सामान का एक्सपायरी डेट होता है। यानी एक्सपायरी डेट के बाद वह सामान ख़राब हो जाता है या इस्तेमाल करने लायक नहीं रहता। एक्सपर्ट्स एक्सपायर हो चुके सामान को इस्तेमाल न करने की सलाह देते हैं। ऐसा करना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है।
लेकिन क्या आपको पता है कि घर आने वाले रसोई गैस सिलेंडर का भी एक्सपायरी डेट होता है? जी हां, आपकी रसोई में रखे LPG सिलेंडर का भी एक्सपायरी डेट लिखा होता है और इसका इस्तेमाल निश्चित समय तक ही किया जाता है। जिसके बाद गैस कंपनी इसे नए सिलेंडर से बदल देती है।
हालांकि, कई लोगों को यह नहीं पता होता की गैस सिलेंडर का भी एक्सपायरी डेट होता है और ज्यादा पुराना होने पर उसे बदल देना सुरक्षित भी होता है। रसोई गैस काफी ज्वलनशील होता है। इसलिए सिलेंडर के पुराना होने पर या डैमेज होने पर इसे तुरंत बदलने की सलाह दी जाती है। अगर गैस लीक हो जाए तो इससे बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। अक्सर हमें सिलेंडर फटने की खबरें सुनने को मिलती हैं, घर में सिलेंडर लेने से पहले एक बार जरूर चेक कर लें, ताकि आपको और आपके परिवार को किसी भी तरह का नुकसान न हो।
आपके घर में आने वाली LPG सिलेंडर के ऊपर तीन पट्टियां होती हैं, उस पर एक खास तरह का कोड लिखा होता है। यही सिलेंडर की एक्सपायरी डेट होती है। ये कोड A-24, B-25, C-26 या D-27 होते हैं। ये कोड ABCD सिलेंडर के एक्सपायरी महीने के बारे में बताते हैं और उसके पीछे लिखे नंबर्स साल की जानकारी देते हैं।
A का मतलब है जनवरी, फरवरी और मार्च होता है। B का मतलब है अप्रैल, मई और जून होता है। C का मतलब जुलाई, अगस्त, सितंबर होता है। D का मतलब अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर होता है।
अब मान लें अगर आपके सिलेंडर पर A24 लिखा है तो सिलेंडर साल 2024 में जनवरी से मार्च के बीच एक्सपायर हो जाएगा। एक सिलेंडर 15 साल चलता है। 15 साल में सिलेंडर की दो बार टेस्टिंग की जाती है। पहली टेस्टिंग 5 साल के बाद और दूसरी 10 साल बाद की जाती है।