Denta Water & Infra IPO: दूसरे दिन 34 गुना सब्सक्रिप्शन, रिटेल निवेशकों में जबरदस्त उत्साह

ipo Denta Water

Denta Water & Infra IPO का IPO निवेशकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर रहा है। IPO को दूसरे दिन गुरुवार को 34 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर 1:26 बजे तक इस IPO के लिए 17,80,78,900 शेयरों की बोलियां आईं, जबकि केवल 52,50,000 शेयर ही ऑफर पर थे।

सब्सक्रिप्शन डिटेल्स

  1. नॉन-इंस्टिट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII):
    • 75.82 गुना सब्सक्रिप्शन।
    • 11,25,000 शेयरों के मुकाबले 8,52,94,400 शेयरों की बोलियां।
  2. रिटेल इन्वेस्टर्स (RII):
    • 33.03 गुना सब्सक्रिप्शन।
    • 26,25,000 शेयरों के लिए 8,66,92,050 बोलियां।
  3. क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB):
    • 4.06 गुना सब्सक्रिप्शन।
    • 15,00,000 शेयरों के मुकाबले 60,92,450 शेयर।

IPO का विवरण

  • प्राइस बैंड: ₹279 से ₹294 प्रति शेयर।
  • इश्यू साइज: ₹220.50 करोड़।
  • इश्यू प्रकार: 75 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू।
  • लॉट साइज: न्यूनतम 50 शेयर (₹14,700)।
  • सब्सक्रिप्शन अवधि: 22 से 24 जनवरी 2025।

फंड का उपयोग

IPO से जुटाई गई राशि में से ₹150 करोड़ वर्किंग कैपिटल के लिए इस्तेमाल की जाएगी, जबकि बाकी राशि कॉरपोरेट सामान्य उपयोगों के लिए रखी जाएगी।

एंकर निवेशक

IPO से पहले कंपनी ने ₹66.15 करोड़ एंकर निवेशकों से जुटाए। इनमें राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज, अबाकस डाइवर्सिफाइड अल्फा फंड-2, और फिनएवेन्यू कैपिटल ट्रस्ट जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल थीं।

लिस्टिंग और अन्य तारीखें

  • आवंटन की तिथि: 27 जनवरी 2025।
  • रिफंड आरंभ: 28 जनवरी 2025।
  • डिमैट में शेयर क्रेडिट: 28 जनवरी 2025।
  • लिस्टिंग: 29 जनवरी 2025 (NSE और BSE)।

कंपनी प्रोफाइल

2016 में स्थापित डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड पानी की इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सेवाओं में विशेषज्ञता रखती है। यह कंपनी रीसाइकल्ड पानी से भूजल पुनर्भरण और लिफ्ट सिंचाई प्रणालियों में माहिर है।

विशेषज्ञों की राय

वित्तीय विशेषज्ञों के अनुसार, डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा का बिज़नेस मॉडल और मजबूत प्रदर्शन इसे एक दीर्घकालिक निवेश विकल्प बना सकता है। हालांकि, निवेशकों को संभावित जोखिम और बाजार के रुझानों का आकलन करते हुए निवेश करना चाहिए।

नोट: इस IPO की अंतिम तारीख 24 जनवरी है। इच्छुक निवेशक जल्द से जल्द इसमें भाग लें।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.