नोटबंदी: 7 रुपये का भी ऑनलाइन पेमेंट ले रहा है दिल्ली का यह चायवाला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर कहते रहते हैं कि बचपन में वो चाय बेचते थे। ऐसा माना जाता रहा है कि मोदी और चायवालों के बीच हमेशा से भावनात्मक संबंध रहे हैं। लोकसभा का चुनाव रहा हो या मोदी सरकार की कोई नई पहल, सभी में चाय वालों ने कुछ न कुछ विशेष योगदान दिया है।
ऐसी ही एक खबर मोदी के नोटबंदी के फैसले के समर्थन को लेकर आई है। दिल्ली के राम कृष्ण पुरम (आरके पुरम) में एक चाय वाला ऐसा भी है जो अपने ग्राहकों से एक कप चाय पीने का भुगतान आनलाइन ‘पेटीएम’ के जरिये ले रहा है।
मोनू नाम के इस चाय वाले का कहना है कि हर समस्या अपने समाधान से जुड़ी होती है। आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे लिए काले धन पर इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहें हैं तो हमको भी अपना सकारात्मक योगदान देना होगा। इससे पहले भी मोदी के कार्यक्रमों में चाय वालों का भरपूर सहयोग देखने को मिलता रहा है।
मोनू का कहना है कि 500 और 1000 के नोट बैन होने के बाद खुल्ले पैसे की किल्लत है और लोगों के पास अब कैश भी नहीं बचा है। बड़ी दुकानों और मॉल्स में तो ऑनलाइन पेमेंट हो रही है लेकिन गरीबों के लिए पेट भरना भी भारी पड़ रहा है। चायवाले मोनू ने बताया, '7 रुपए की चाय के लिए भी मैं ऑनलाइन पेमेंट लेकर सरकार के कदम का समर्थन कर रहा हूं साथ ही इससे लोगों को भी मदद मिल रही है।'
ऐसे में जब लोग बैकों की कतारों में खड़े होकर सारी समस्याओं के लिए बैंक और व्यवस्था को कोसते नज़र आ रहे हैं तो ऐसे हालात में ये चाय वाला अनूठी मिसाल पेश कर रहा है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
