कंपनी रिटेल चेन चलाने वाली D-Mart के संस्थापक राधाकृष्ण दमानी ने उद्योग जगत में बड़ा धमाल मचाया दिया। उद्योग जगत में लंबी उछाल लेते हुए शिव नाडर, गौतम अडानी जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। शुक्रवार को दमानी की संपत्ति 1.27 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई। बुधवार को ही दमानी देश के 5वें सबसे अमीर शख्स बने थे। यही नहीं, कंपनी में दमानी परिवार के 80 प्रतिशत शेयर थे। कंपनी में 5 फरवरी को उन्होंने अपनी शेयर होल्डिंग घटाकर 77.27 प्रतिशत कर ली है।
शुक्रवार को कंपनी के शेयर तो सिर्फ 0.5 प्रतिशत ही उछले हैं, लेकिन अन्य कंपनियों में उनके शेयर की वैल्यू बढ़ने से संपत्ति में 400 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। बता दें पिछले तीन दिनों में उनकी संपत्ति कुल 1 हजार करोड़ रुपये बढ़ चुकी है। अब इस समय उनके ऊपर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी हैं। अब दमानी का नेटवर्थ करीब 17.5 अरब डॉलर (करीब 1,25,000 करोड़ रुपये) हो गया है। इस समय देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी का नेटवर्थ 57.4 अरब डॉलर है।
मुकेश अंबानी टॉप पर
फोर्ब्स के मुताबिक इस दुनिया में 14वें नंबर के सबसे अमीर आदमी में मुकेश अंबानी का नाम शामिल है। भारत में अपना पहला स्थान रखने वाले मुकेश अंबानी के पास कुल संपत्ति 57.4 अरब डॉलर है। ग्लोबल मीडिया लिस्ट में 500 सबसे महत्वपूर्ण लोगों की वेराइटी मैगजीन्स की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के अलावा दस भारतीयों को जगह मिली है। दस भारतीयों में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, आमिर खान, बॉलीवुड प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा, एकता कपूर, रोनी स्क्रूला और सिद्धार्थ रॉय कपूर शामिल हैं।
D-Mart के संस्थापक हैं राधाकृष्ण दमानी
D-Mart रिटेल चेन चलाने वाली कंपनी के संस्थापक राधाकृष्ण दमानी भारत के दूसरे नंबर के सबसे अमीर हैं। इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्केट के मुनाफे में 53.3 फीसदी की जबरदस्त बढ़त हुई है। वैसे, शेयर बाजार में निवेश से अपने करियर की शुरुआत करने वाले राधाकिशन दमानी ने साल 1980 में पहली बार निवेश किया। उनके सही फैसले ने अब उनकी किस्मत बदल दी है। शेयर बाजार के बारे में और बिजनेस के बारे में अच्छी पकड़ रखने वलो राधाकृष्ण दमानी ने 2017 D-Mart का IPO लाने का फैसला किया। उनके इस फैसले ने हीं उन्हें एक रात में करोड़पति बना दिया। उन्हें इस IPO से इतना फायदा हुआ कि, वो 20 मार्च 2017 तक मात्र एक रिटेल कंपनी के मालिक थे, लेकिन अगले ही दिन अर्थात 21 मार्च की सुबह उनकी कंपनी D-Mart का IPO शेयर मार्केट की ट्रेडिंग BSE में लिस्टेड हो गया। उनकी योग्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकत है कि उनकी सम्पति एक रात में 100% बढ़ गई।
जानें भारत के टॉपटेन उद्योगपति
भारत में रैंकिंग विश्व रैंकिंगनाम नेटवर्थ आयु बिजनेस
1 14 मुकेश अंबानी 57.3 अरब डॉलर 63 पेट्रोकेमिकल्स, तेल और गैस
2 69 राधाकृष्ण दमानी एंड फैमिली 17.5 अरब डॉलर 65 निवेश और रिटेल
3 84 शिव नडार 16.4 अरब डॉलर 75 साफ्टवेयर
4 98 उदय कोटक 15.0 अरब डॉलर 61 बैंकिंग
5 112 गौतम अडाणी 13.9 अरब डॉलर 58 कमोडिटी और बंदरगाह
6 134 लक्ष्मी मित्तल 12.1 अरब डॉलर 70 स्टील
7 142 सुनील मित्तल एंड फैमिली 11.8 अरब डॉलर 63 टेलीकॉम
8 177 साइरस पूनावाला 9.8 अरब डॉलर 79 वैक्सीन
9 179 कुमार बिड़ला 9.8 अरब डॉलर 53 कमोडिटी
10 235 बेणु गोपाल 7.8 अरब डॉलर 89 सीमेंट