भीम ऐप पर ग्राहकों को मिल रहा है ये फायदेमंद ऑफर

डिजिटल लेन देन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने भीम ऐप की शुरूआत की थी। सरकार ने अब भीम ऐप इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों और कारोबारियों के लिए एक नई कैशबैक स्कीम का ऐलान किया है। इसका लक्ष्य दूसरे पेमेंट ऐप की तुलना में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को भीम ऐप पर लाना है।
इस नई स्कीम के तहत, अब नए ग्राहकों को 51 रुपये और कारोबारियों को 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
भीम पर सफलापूर्वक पहली बार ट्रांज़ेक्शन करने पर ग्राहकों को 51 रुपये का कैशबैक मिलेगा। पहले ट्रांज़ेक्शन के लिए कोई न्यूनतम लिमिट नहीं है यानी ग्राहक कैशबैक पाने के लिए 1 रुपये का भी ट्रांज़ेक्शन कर सकते हैं। इसके अलावा VPA (वर्चुअल पेमेंट अड्रेस)/यूपीआई आईडी, बैंक अकाउंट या मोबाइल नंबर और भीम ऐप पर हर ट्रांज़ेक्शन (कम से कम 100 रुपये) के लिए 25 रुपये का कैशबैक मिलेगा। हर महीने अधिकतम 500 रुपये का कैशबैक निर्धारित किया गया है।
100 रुपये या इससे ज़्यादा के ट्रांज़ेक्शन पर कैशबैक के अलावा, भीम ऐप 10 रुपये की ट्रांज़ेक्शन पर भी कैशबैक दे रही है। 50 से कम लेकिन 25 या इससे ज़्यादा ट्रांज़ेक्शन होने पर ऐप पर 100 रुपये का कैशबैक मिलेगा, वहीं 50 से ज़्यादा और 100 से कम ट्रांज़ेक्शन होने पर 200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसी तरह, ऐप से 100 या कम ट्रांज़ेक्शन होने पर 250 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
कारोबारियों को भीम ऐप हर ट्रांज़ेक्शन पर 10 प्रतिशत कैशबैक (अधिकतम 50 रुपये) दे रहा है। इसके लिए कारोबाररियों को कम से कम 25 रुपये की कम से कम 10 ट्रांज़ेक्शन करनी होंगी। यह ऑफर भीम ऐप या भीम यूपीआई के जरिए किसी भी बैंक मर्चेंट को रिसीव होने वाली पेमेंट के लिए है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
