कूलपैड ने लांच किए कम कीमत वाले स्मार्टफोन, ये है खासियत

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने अपने दो नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन कूलपैड ए1 और कूलपैड मेगा 4ए को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इन दोनों ही स्मार्टफोन को ऑफलाइन खरीदा जा सकता है।
कम बजट में आने वाले इन फोनों की कीमत भी ज्यादा नहीं है। कूलपैड ए1 की 5,499 रुपए और कूलपैड मेगा 4ए की 4,299 रुपये रखी गई है। स्मार्टफोन को गोल्ड कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
कूलपैड ए1 स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.0 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जो 1280 गुना 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। फोन में स्नैपड्रेगन 210, 1.1 गीगाहट्र्ज क्वाडकॉर प्रोसेसर है। रैम की बात करें, तो ये 2 जीबी की है। वहीं फोन का इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी का है। फोन के इंटरनल स्टोरेज को 64 जीबी तक बढाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए कूलपैड ए1 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। वहीं इसके फ्रंट कैमरे की बात करें, तो इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। ये फोन एंड्रॉइड 7.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस फोन में 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर नहीं दिया है, लेकिन ये प्रोक्सिमिटी सेंसर के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 2जी, 3जी और 4जी नेटवर्क सपोर्ट करता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
