मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को फ्लिपकार्ट के उन्नाव और वाराणसी स्थित वेयर हाउस का वर्चुएल माध्यम से उदघाटन किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि ई-कामर्स प्लेटफॉर्म नए युग की शुरुवात है। हमने डिजाइन तकनीक, मार्केट सहित विभिन्न पहलुओं पर कार्य करके पैकेजिंग और एक्सपोर्ट पर फोकस किया लेकिन इसको और गति देने का कार्य तब हुआ जब फ्लिपकार्ट हमारे साथ जुड़ा। ई-कामर्स प्लेटफॉर्म के रूप में जब उसने सेवाएं देनी प्रारम्भ की तो ओडीओपी योजना ने न केवल प्रदेश बल्कि देश व दुनिया में प्रसिद्धि पाई। ई-कामर्स स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दे रहा है और इसके जरिये लोगों को दुनिया के किसी भी बाज़ार तक अपने उत्पाद पहुंचाने का समर्थ्य प्राप्त हुआ है।
लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में योगी ने कहा कि प्रदेश में वेयरहाउसिंग नीति का लाभ लेकर कंपनियों को इस क्षेत्र में असीम संभावनाओं पर कार्य करना चाहिए। प्रदेश में एमएसएमई का आधार आज से नहीं बल्कि वर्षों से है लेकिन इसे कोई प्रोत्साहन नहीं मिला। 2017 में जब हमारी सरकार बनी तो हमने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडेक्ट (ओडीओपी) के रूप में प्रोत्साहन देना प्रारम्भ किया। दुनिया के किसी भी बाज़ार तक अपने उत्पाद को पहुंचाने का कार्य पहले कठिन था मगर आज तकनीक ने इसे आसान बना दिया है।
वेयर हाउस होने के कारण आप बेहतर सेवाएं दे पाते हैं। इससे कालाबाजारी भी थमेगी क्योंकि इससे बाज़ार का एकाधिकार टूटता है। साथ ही किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं होगी। यह प्लेटफॉर्म कितना प्रभावी है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की इस माध्यम से हम एक जगह से देश व दुनिया भर में अपने उत्पाद पहुंचा सकते हैं। योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उध्यमी योजना के माध्यम से हम 10 लाख नए उध्यमों की स्थापना का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। फ्लिपकार्ट अब एक विश्वास के रूप में उनके उत्पाद को बाज़ार में पहुंचाने का कार्य करेगा। ये दोनों वेयर हाउस लोकार्पण इस दिशा में एक प्रमाणित आश्वासन हैं।