आपका खरीदा हुआ प्रोडक्ट असली है या नकली, इस ऐप से चलेगा पता

अब आपको सिर्फ एक ऐप के जरिए पता लग जाएगा कि आप जो प्रोडक्ट ले रहे हैं वो असली है या नकली। अमेरिकी कंपनी अमेरिकी कंपनी फार्मासिक्योर ने भारत सहित कुछ देशों में संबंधित कंपनियों के साथ मिलकर इस दिशा में पहल की है।
शुरुआत में कंपनी ने यह सुविधा सिर्फ दवाओं के लिए शुरू की थी। बाद में रोजमर्रा के उपयोग के सामान (एफएमसीजी), इलेक्ट्रॉनिक्स, सौंदर्य प्रसाधन जैसे उत्पादों के लिए यह सेवा शुरू की गई। इसके लिए कंपनी ने प्रोडक्टसिक्योर के नाम से एक अलग कंपनी बनाई।
ऐप से भी असली-नकली का पता लगाएं
कंपनी के अनुसार, मोबाइल ऐप में प्रोडक्ट का 'बारकोड' डालकर या वेबसाइट के जरिए यह पता लगा सकते हैं कि उत्पाद असली है या नकली।
हर उत्पाद पर डाला जाता है कोड और फोन नंबर
प्रोडक्टसिक्योर जिन कंपनियों से करार करती है उनके उत्पाद के हर बैच पर विशेष कोड डाला जाता है। बैच नंबर संख्या, एक्सपायरी डेट के साथ उत्पाद पर एक फोन नंबर भी डाला जाता है।
भारत में इन कंपनियों से समझौता
प्रोडक्टसिक्योर का भारत में फिलहाल तार और केबल बनाने वाली पॉलीकैब, औषधि कंपनी यूनिकेम और राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के साथ गठजोड़ हुआ है। इसके अलावा रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों, टिकाऊ उपभोक्ता सामान, इलेक्ट्रॉनिक सामान तथा वाहनों के कल-पुर्जे बनाने वाली इकाइयों के साथ भी गठजोड़ के लिए बातचीत चल रही है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
