आॅटो एक्सपो 2018 में लॉन्च हुई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक सुपर बाइक, जानिए कितनी है कीमत

मेन्जा लुकैट के टॉप-एंड वर्जन की बुकिंग राषि 10,000 रुपये से सिर्फ 28 फरवरी तक ही करा सकते हैं। सस्ती कही जा रही यह बाइक आम मोटरसाइकिलों से काफी महंगी है। इसकी एक्स शाोरूम कीमत 2.79 लाख रुपए है लेकिन अपनी समकक्ष बाइक से तुलना करें तो यह काफी सस्ती है। इसकी बुकिंग 14 फरवरी से शुरू हुई है और 28 फरवरी तक चलेगी। यहां कंपनी खास ऑफर भी पेश कर रही है जिसके तहत कंपनी इसकी बैटरी लीज़ पर देगी। जिसके लिए ग्राहक को 4000 रुपए प्रति माह का भुगतान करना होगा।
मेन्जा लुकैट में 72V Li-ion की बैटरी लगाई गई है जिसे फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। इसके अलावा यह फास्ट चार्जिंग से 90 मिनट में चार्ज की जा सकेगी।ऑटो एक्सपो के आखिरी दिन से बाइक की बुकिंग शुरू कर दी जाएगी इस बाइक का ज्यादातर हिस्सा लगभग 80 प्रतिशत भारत में ही तैयार हुआ है।
इस इलेक्ट्रॉनिक बाइक में मेन्जा लुकैट में कस्टामाइज का ऑप्शन भी मोजूद है । इसका पहला चार्जिंग स्टेशन यमुना एक्सप्रेस वे पर बन रहा है। दी गई जानकारी के मुताबिक एक बार फुल चार्ज होने पर यह बाइक शहर में 100km चलेगी।
इन शहरों के ग्राहक कर सकते हैं बाइक की बुकिंग
मेन्जा मोटर्स का कहना है कि बेंगलुरू, पुणे, लखनऊ, गोआ, मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद, भोपाल, अमृतसर, चंडीगढ़, नैनीताल और नागपुर जैसे शहरों के ग्राहक इस बाइक को पेटीएम मॉल पर बुक करा सकते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
