नए साल में RBI ने बढ़ाई ATM से कैश निकालने की लिमिट

नोटबंदी के बाद लोगों को एटीम से कैश निकालने की लिमिट तय कर दी गई थी। इस लिमिट को करीब 50 दिन बाद एक बार फिर बढ़ा दी गई है। आरबीआई ने घोषणा की है कि जनवरी की पहली तारीख से पैसे निकालने की सीमा बढ़ा दी गई है।
आरबीआई की नई घोषण के मुताबिक एटीएम से एक दिन में 2500 नहीं बल्कि इसकी जगह 4500 रुपये निकाल सकेंगे। हालांकि आपको बता दें कि हफ्ते में अब भी केवल 24 हजार रुपये ही निकाल सकेंगे। लेकिन दिन में पैसे निकालने की सीमा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा 500 रुपये के नोटो की संख्या बढ़ा दी गई है। यानी अब एटीएम से निकासी के दौरान ऐसे नोट ज्यादा मिलेंगे।
एक बार में अधिकतम 24 हजार रुपये ही निकाल सकेंगे
अब तक एक दिन में अधिकतम 2500 रुपये और बैंक से चेक के माध्यम से सप्ताह में एक बार अधिकतम 24000 रुपये ही निकाले जा सकते थे। इस बीच वित्त मंत्रालय ने घोषणा की है कि एनआरआई 30 जून तक 500 और 1000 के पुराने नोट बदल और जमा कर सकते हैं। नोटबंदी की समयसीमा 30 दिसंबर को खत्म हो गई।
आपको बता दें, प्रधानमंत्री मोदी नोटबंदी पर साल के अंतिम दिन शनिवार को राष्ट्र के नाम संबोधन देने वाले हैं। पीएम मोदी के संबोधन के ठीक एक दिन पहले निकासी की सीमा में ढील दी गई है। आरबीआई ने बैंकों से जमा किए नोटों का विस्तृत विवरण मुहैया कराने को कहा है। ऐसा अनुमान है कि 90 फीसदी से ज्यादा प्रतिबंधित नोट बैंक में जमा हो गए हैं। ऐसे में कालेधन से निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए नोटबंदी का कदम निर्रथक साबित होता जा रहा है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
