अक्षय तृतीया: लॉकडाउन में ऑनलाइन खरीदें सोना, जानें क्या रखें सावधानी

कोरोना संकट (COVID-19) और लॉकडाउन (Lockdown) के चलते इस समय बाजार (Market) वीरान पड़े हैं। बाजारों को गुलजार करने के लिए गृह मंत्रालय ने शुक्रवार की देर शाम एक आदेश दिया है, लेकिन कोरोना (Coronavoirus) के भयावह को देखते हुए अब भी कई जगहों पर दुकानें बंद हैं। लॉकडाउन (Lockdown) के चलते इस बार जहां पाक माह रमजान (Ramadan) में रौनक नहीं दिख रही है, तो वहीं अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 26 April) पर भी सोने (Gold) की चमक फीकी नजर आ रही है। लॉकडाउन (Lockdown) चलते इस समय जरूरी सामानों की दुकानों को छोड़कर बाकि सभी दुकानें बंद चल रही हैं। इसमें सर्राफा बाजार भी शामिल है।
इस बार 26 अप्रैल को पड़ रही अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर लोग घरों से निकलकर पीली धातु (Gold) नहीं ला सकते हैं। लॉकडाउन (Lockdown) में लोगों की मजबूरी को देखते हुए कई ज्वैलर्स ने ऑनलाइन खरीद (Gold online Shopping) के साथ आकर्षक ऑफर भी पेश किए हैं। देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों ने ग्राहकों को ऑनलाइन खरीददारी (Gold online Shopping) करने के लिए कई तरह प्रोडक्ट भी लॉन्च किए हैं। यहां अभी आप सोने या आभूषण की बुकिंग (Gold online Shopping) करा सकते हैं और डिलीवरी लॉकडाउन (Lockdown) खत्म होने के बाद ही की जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें- कोरोना से पटरी निर्माण बेपटरी, रेल पटरियों का उत्पादन घटा

इस तरह चल रही बंदी (Lockdown) में भी आप अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के दिन भी सोना (Gold) खरीद सकते हैं। बता दें, अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के दिन सोना (Gold) खरीदने से घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती है। ऐसा कहा जाता है कि अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के दिन जो लोग दान करते हैं, उन्हें ये दान अक्षय फल के रूप में वापस प्राप्त होता है। हालांकि, इस बार लॉकडाउन (Lockdown) के बीच में अक्षय तृतीया पड़ने की वजह से सोने (Gold) का मार्केट पूरी तरह से गिरने का अनुमान है। सोने (Gold) के बढ़ते भाव की वजह से इस बार लोग खरीददारी भी कम करेंगे। इसकी वजह से इस बार सोने की खरीद में 70-80 फीसदी कमी आ सकती है। बता दे पिछले साल अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के मौके पर करीब 33 टन सोने (Gold) की खरीदारी हुई थी।
यह खबर भी पढ़ें- Jio की सबसे बड़ी शेयर होल्डर बनी Facebook, जानिए क्यों Reliance ने उठाया ये कदम
इन कंपनियों ने दिया ग्राहकों को ऑफर
अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के मौके पर कंपनियों ने ग्राहकों को बेहतर ऑफर दिए हैं। इस लॉकडाउन (Lockdown) ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कंपनियों ने ऑफर (Gold online Shopping) का पिटारा खोल दिया है।
देश की बड़ी ज्वैलर्स कंपनी तनिष्क (Tanishq) ने अक्षय तृतीया पर सोना या आभूषण खरीदने (Gold online Shopping) पर मेकिंग चार्ज में 25 फीसदी छूट दी है। यही नहीं, तनिष्क (Tanishq) अपने ग्राहकों को साथ में ही प्री-व्यू कोड पर 1 फीसदी अतिरिक्त छूट और लकी ड्रॉ में सोने का सिक्का भी दे रहा है।
आभूषण की बड़ी चेन मानी जाने वाले पीसी ज्वैलर्स (PCJ jewellery) ने भी मेकिंग चार्ज में 30 फीसदी छूट और एसबीआई कार्ड से भुगतान पर 5 फीसदी अतिरिक्त छूट दी है। यही नहीं, पीसी ज्वैलर्स ने लॉकडाउन के बाद एक्सचेंज का भी ऑफर (Gold online Shopping) रखा है।
अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर ग्राहक अधिक से अधिक सोना खरीदें (Gold online Shopping) इसके लिए मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स (Malabar Gold & Diamonds) ने अभी सोने (Gold) के आभूषण बुक करने वाले पर लॉकडाउन (Lockdown) के बाद भुगतान का विकल्प दिया है। मालाबार की तरफ से ग्राहकों को यह भी ऑफर दिया गया है कि अगर लॉकडाउन (Lockdown) खुलने के बाद उस समय सोना सस्ता रहेगा तो उसी दर पर भुगतान करना होगा।
यह खबर भी पढ़ें- हीरो मोटर्स देश को दान करेगा 60 मोबाइल एम्बुलेंस और 100 करोड़ का फंड

रिलायंस ज्वैलर्स भी इस मौके (Akshaya Tritiya) पर ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहता है। रिलायंस ने सोने के मेकिंग चार्ज पर बड़ी छूट के साथ ही डायमंड (Diamonds) के सामन में भी मेकिंग चार्ज पर भी 20 फीसदी छूट दी है।
सेनको गोल्ड (Senako Gold) ने भी अपने ग्राहकों को ऑनलाइन खरीददारी (Gold online Shopping) पर खास ऑफर दिए हैं। सेनको गोल्ड एंड डायमंड (Senako Gold & Diamonds) कंपनी ने सोना (Gold) खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए खास इनोवेट ऑफर निकाला है। कंपनी की तरफ से तरफ से ऑफर 22 से 27 अप्रैल तक के लिए है।
पीएनजी ज्वैलर्स (PNG jewellery) ने सोने की बुकिंग के लिए दो नई ऑनलाइन सुविधाएं लॉन्च की हैं। पहली है वेधनी ई-वाउचर्स और दूसरी है प्योर प्राइस ऑफर। वेधनी ई-वाउचर्स ऑफर के तहत ग्राहक अक्षय तृतीया पर सोने की बुकिंग (Gold online Shopping) करा सकते हैं और लॉकडाउन खुलने के बाद इसकी डिलीवरी ले सकते हैं। वहीं प्योर प्राइस ऑफर में ग्राहक वर्तमान मूल्य पर बुकिंग करा सकते हैं, लेकिन अगर लॉकडाउन (Lockdown) के बाद सोने (Gold) की कीमतें गिर जाती हैं, तो ग्राहकों को गिरी हुई कीमतों पर ही सोने (Gold) की डिलीवरी कंपनी की तरफ से दी जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें: लॉकडाउन में ICICI Bank ने कस्टमर्स को दिया ये शानदार तोहफा

इस समय सोना में निवेश का अच्छा मौका
अगर आप निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो फिर सोना (Gold) में पैसा लगा सकते हैं। लॉकडाउन (Lockdown) और कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से वैश्विक बाजार धड़ाम हो गया है। इस समय सोने (Gold) पर पैसा निवेश करके अच्छा मुनाफा आने वाले समय में भी कमाया जा सकता है। बता दें इस समय सोने (Gold) का भाव 47 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक भी पहुंच सकते है।
शुक्रवार को बुलियन बाजार में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने (Gold) का भाव 46,607 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि एमसीएक्स पर पांच जून का वायदा का भाव 46,795 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। बाजारों के गिरने की वजह से सोना (Gold) का भाव लगातार बढ़ रहा है। सोना (Gold) एक साल में 45 फीसदी महंगा हो चुका है और 2020 में ही सोने का भाव 20 फीसदी चढ़ा है।
वैश्विक रूप से ज्वैलर्स कारोबार पर नजर रखने वाली अमेरिकी निवेश सलाहकार फर्म बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज का मानना है कि अगले साल के आखिर तक सोना (Gold) 82 हजार प्रति 10 ग्राम तक भी पहुंच सकता है। इस संस्थान ने वैश्विक बाजार में इसका (Gold) भाव तीन हजार डॉलर प्रति औंस तक जाने का अनुमान लगाया है।
यह खबर भी पढ़ें: जियो-फेसबुक डील के बाद अब ग्राहक के घर तक पहुंचेगा सामान

शुभ मुहूर्त देकर घर बैठे ही करें शॉपिंग
इस बार लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से आप बाजार नहीं जा सकते हैं, तो क्या हुआ। इस मुहूर्त पर भी आप अपने समय के हिसाब से सोने (Gold) की खरीददारी मोबाइल या कम्प्यूटर का एक बटन दबाकर कर सकते हैं। परंपरा का निर्वाहन करने के लिए आप आसानी से शुभ शगुन के रूप में सोने की खरीदारी (Gold online Shopping) करते हैं। देश में कई ऐसी ऑनलाइन (Online) या फिर ई-कॉमर्स वाली कंपनियां हैं, जिन्होंने सोने से बने आभूषणों की ऑनलाइन बुकिंग (Gold online Shopping) शुरू कर रखी है। आप ऑनलाइन सोने (Gold) के सिक्कों से लेकर अंगूठियां, नेकलेस, झुमका और चूड़ियों के बेहतरीन आभूषण की खरीददारी कर सकते हैं। यही नहीं, इस मौके पर अप नया वेडिंग कलेक्शन भी खरीद सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें- आरबीआई ने रेपो रेट की दर घटाई, जानिए कैसे मिलेगा इसका फायदा
ऑनलाइन खरीददारी करते समय रखें सतर्कता
लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से इस बार आदमी बाहर नहीं निकल सकता है। ऐसे में कंपनियों ने अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 26 April) के मौके पर ऑनलाइन मार्केटिंग का मौका दिया है। कंपनियां ऑनलाइन (Gold online Shopping) खरीदारी करने पर सोने (Gold) की कीमत में भारी डिस्काउंट दे रही हैं। वैसे इस दौरान बहुत ही सतर्कता बरतने की जरूरत है। डिस्काउंट के चक्कर में आप किसी गलत कंपनी से खरीदादारी न कर लें। इसका बहुत ही ध्यान रखें। आप ब्रांडेड कंपनियों या ब्रांडेड ई-कॉमर्स कंपनियों को छोड़कर नये-नवेले या फिर छोटी-मोटी अनजानी कंपनियों की वेबसाइट पर बुकिंग न (Gold online Shopping) करें। छोटी कंपनियां आपको आकर्षण देकर फंसा सकती है क्योंकि साइबर क्रिमिनल भी तेजी से सक्रिय हो गए हैं। आप बहुत ही सावधानी के साथ में परंपराओं का निर्वहन करें।
यह खबर भी पढ़ें- खुशखबरी: एसबीआई ने घटाई होम लोन की दरें, जानिए कितनी सस्ती होगी ईएमआई

इन विकल्पों से भी करें सोना में निवेश
डिजिटल गोल्ड (Gold) पर भी ऑनलाइन निवेश कर सकते हैं। इस फिजिकल गोल्ड को केंद्रीय रूप से सुरक्षित स्टोर में रखा जाता है।
एक्सचेंज ट्रेडेड-फंड ETF से कागजी प्रमाण पत्र के रूप में सोना (Gold) खरीद सकते हैं। यह सबसे सस्ता पड़ता है। इसमें पेपर फॉर्मेट में एक्सचेंजो पर खरीदा और बेचा जा सकता है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) सरकार की ओर से जारी बॉन्ड है। सोने (Gold) में निवेश का बेहद ही सुरक्षित तरीका है। सोने (Gold) में लंबी अवधि के निवेश के लिए अच्छा विकल्प है। सरकार इसे अगले महीने भी जारी करेगी। सबसे खास बात यह है कि इस बॉन्ड को भुनाने पर टैक्स देनदारी भी नहीं बनती है।
आप सोना (Gold) में निवेश इस रूप में भी कर सकते हैं। इसमें गोल्ड (Gold) बिस्कुट, सिक्के और सोने (Gold) की ज्वैलरी के रूप में खरीदा जाता है। बिस्कुट और सिक्के आप बैंक से भी ले सकते हैं। इसके अलावा अन्य प्रमाणित संस्थानों से भी खरीद सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: लॉकडाउन में ग्रामीणों का सहारा और सरकार के मददगार बने कॉमन सर्विस सेंटर
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
