अक्षय तृतीया को लेकर सराफा बाज़ार गुलजार होने लगा है। कारोबारियों के मुताबिक इस बार ग्राहकों को हल्के जेवर पसंद आ रहे हैं।
इसलिए दूकानदारों ने बुकिंग के चलते पहले से ही तैयार कर लिए है। अक्षय तृतीया का पर्व वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की त्रतिया को मनाया जाता है। इस बार 10 मई को ये त्योहार मनाया जाएगा।
आचार्यों के अनुसार इस दिन किए गए सभी कार्य शुभ होते है। इसमें सोना – चाँदी की खरीददारी भी शुभ मानी जाती है। इससे घर में सुख और समृद्धि आती है।
इस दिन कर सकते हैं ये शुभ काम
आचार्यों ने बताया इस दिन कोई भी मांगलिक कार्यक्रम किया जा सकता है। विवाह, गृह प्रवेश, घर, जमीन की खरीददारी आदि शुभ होता है।