बजट 2016: स्टार्टअप्स और ई-कॉमर्स कंपनियों को मिलेगा फायदा

केंद्र सरकार स्टार्टअप्स विशेषकर ई-कॉमर्स कंपनियों को प्रोत्साहित करने के लिए नई योजना बना रही है। इसके लिए वित्त मंत्रालय आने वाले बजट में उनके ब्रांड प्रमोशन के लिए टैक्स बेनिफिट देने पर विचार कर सकता है।विशेषज्ञों के मुताबिक, सरकार स्टार्टअप्स और ई-कॉमर्स कंपनियों को शुरुआती दौर में ब्रांड प्रमोशन के लिए खर्चे में टैक्स कटौती करने की अनुमति दे सकती है।
केपीएमजी (इंडिया) के साझीदार अमरजीत सिंह ने कहा, ‘नए ग्राहक बनाने के लिए एएमपी खर्च ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस खर्च का एक बड़ा हिस्सा अमूर्त होता है और सरकार को इस दिशा में कर लाभ देने पर विचार करना चाहिए।’गौरतलब है कि नया कारोबार शुरू करने वालों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'स्टार्टअप इंडिया' कैंपेन को लॉन्च किया था। एक्शन प्लान में स्टार्टअप के लाभ पर 3 साल तक न तो टैक्स देना होगा और न ही कोई अधिकारी जांच के लिए आएगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
