बीएसएनएल ने पेश किए ये तीन धमाकेदार प्लान

ग्राहकों को कम कीमत पर ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट डाटा उपलब्ध कराने की होड़ में अब बीएसएनएल भी शामिल हो गई है। अभी तक इस होड़ में रिलायंस जियो, एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन जैसी टेलिकॉम कंपनियां ही फोकस कर रही थी।
लेकिन अब भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने ग्राहकों के लिए मोबाइल डाटा के साथ किफायती ब्रॉडबैंड प्लान लाने की तैयारी कर रही है। ऐसे ही ब्रॉडबैंड प्लान कंपनी ने चेन्नई में लॉन्च किए हैं। इन प्लान को BSNL ने Fiber-To-The-Home (FTTH) नाम दिया है। कंपनी का दावा है कि इस प्लान में यूजर को 100Mbps तक डाउनलोड स्पीड मिलेगी।
पलक झपकते मूवी होगी डाउनलोड
100Mbps की स्पीड का मतलब होता है 1 सेकंड में 100MB डाटा डाउनलोड होना। यानी कोई मूवी 1GB (1000MB) साइज की है तो उसे वो सिर्फ 10 सेकंड में डाउनलोड हो जाएगी। ग्राहक 100Mbps की स्पीड में 1 मिनट के अंदर 1GB साइज वाली 6 मूवी डाउनलोड कर सकता है।
हालांकि, Fiber-To-The-Home (FTTH) के सभी प्लान में डाटा की लिमिट तय की गई है।
FTTH के हैं तीन प्लान
बीएसएनएल ने तीन नए ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए हैं, जिनकी शुरुआत 998 रुपए से शुरू है। तीनों प्लान 998 रुपए, 1298 रुपए और 1998 रुपए की कीमत के हैं। कंपनी ने इन्हें FBBO ULD 998, FBBO ULD 1298 और FBOO ULD 1998 नाम दिया है। ये प्लान अन्य शहरों में लॉन्च होंगे या नहीं, इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
