बधाई वित्त मंत्री जी! बजट के एक दिन बाद सातवें आसमान पर सेंसेक्स

वित्त मंत्री अरुण जेटली जब 29 फरवरी को संसद में जितने वक्त बजट पेश करते रहे उस उस दौरान शेयर बाजार में हलचल बनी रही। बजट के दिन शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव का माहौल रहा। सेंसेक्स गोता लगाने के बाद अंत में 152 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था।
सात साल का रिकॉर्ड टूटा
फिर बजट के एक दिन बाद ऐसा क्या हुआ जो बाजार पिछले 7 सालों का रिकॉर्ड तोड़ गया। मंगलवार यानी 1 मार्च को सुबह से ही बाजार में जोरदार तेजी रही। सुबह 151.32 अंकों की तेजी के साथ 23,153 पर खुला सेंसेक्स दोपहर होते-होते 700 का आंकड़ा पार कर गया। जबकि निफ्टी में भी 200 अंकों की उछाल देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 777.35 अंक बढ़कर 23,779.35 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 235.25 अंकों की छलांग से 7,222.30 पर बंद हुआ।
इसके पीछे की वजह?
माना जा रहा है कि बजट घोषणा के बाद रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों के कम किए जाने की संभावना से भी बाजार की तेजी को बल मिला। इसके अलावा बजट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नए सिरे से जान फूंकने की कवायद पर भी बाजार ने भरोसा दिखाया गया है। जिस वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था में सतत विकास की संभावनाओं का भी शेयर बाजार ने इस बढ़ोतरी के साथ अपना समर्थन दिया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
