पीएम मोदी के शपथ लेने से पहले देश में कहीं कम तो कहीं ज्यादा पेट्रोल-डीजल के दाम

पीएम नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण से पहले आज यानी रविवार को देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो गए। वहीं वैश्विक बाजार रविवार को लगातार दूसरे दिन कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में रविवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.03 प्रतिशत यानी 0.02 डॉलर गिरकर 75.53 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए। जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 0.31 प्रतिशत यानी 0.25 डॉलर सस्ता होकर 79.62 डॉलर प्रति लीटर पर आ गया है। हालांकि देश के प्रमुख चार महानगरों में आज भी तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं।

इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

दिल्ली-एनसीआर के नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज तेल की कीमत कम हुई है। यहां पेट्रोल-डीजल 6-7 पैसे सस्ता होकर 94.66 और 87.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। वारारणी में पेट्रोल 17 पैसे सस्ता होकर 95.06 और डीजल 17 पैसे गिरकर 88.23 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। प्रतापगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम 21-20 पैसे कम होकर 95.25 और 88.42 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। आगरा में पेट्रोल-डीजल के दाम 33-38 पैसे गिरकर 94.37 और 87.41 रुपये लीटर बिक रहा है।

राजस्थान के राजसमंद में पेट्रोल 78 पैसे गिरकर 105.10 और डीजल 71 पैसे सस्ता होकर 90.55 रुपये लीटर बिक रहा है। जबकि  टोंक में पेट्रोल-डीजल 24-22 पैसे गिरकर 105.37 और 90.79 रुपये लीटर पर आ गया है। महाराष्ट्र के वाशिम मे पेट्रोल-डीजल के दाम 4 42-14 पैसे गिरकर 104.57 और 91.11 रुपये लीटर पर आ गए हैं।

जानें कहां-कहां बढ़ें ईंधन के दाम

यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 23 पैसे महंगा होकर 94.79 और डीजल 26 पैसे चढ़कर 87.92 रुपये लीटर बिक रहा है। गोरखपुर में भी तेल के दाम बढ़ हैं। यहां ईंधन क्रमशः 13-13 पैसे महंगा होकर 95.06 और 88.22 रुपये लीटर हो गया है। उधर प्रयागरजा में पेट्रोल 47 पैसे चढ़कर 95.65 और डीजल 47 पैसे महंगा होकर 88.82 रुपये लीटर बिक रहा है। मध्य प्रदेश के बालाघाट में पेट्रोल-डीजल 36-32 पैसे महंगा होकर 108.79 और 93.99 रुपये लीटर बिक रहा है। जबकि गुना में ईंधन के दाम 43-39 पैसे चढ़कर 107.41 और 92.69 रुपये लीटर पर पहुंच गए हैं। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 104.84 और डीजल 9 पैसे चढ़कर 91.38 रुपये लीटर बिक रहा है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.