अगस्त के महीने में  14 दिन बंद रहेंगे बैंक

किसी भी नागरिक की जिंदगी में बैंक एक अहम हिस्सा बन चुका है। ऐसे में अगर आपका बैंक से संबंधित कोई काम अभी तक नहीं हुआ है, तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें। वो इसलिए क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अगस्त महीने में होने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। आरबीआई के अनुसार, इस महीने यानि अगस्त में बैंक अलग-अलग कारणों से 14 दिन बंद रहेंगे। चलिए खबर के माध्यम से जानते हैं कि किस-किस दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है….

अगस्त में किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक

  • केर पूजा के कारण 3 अगस्त को अगरतला में बैंकों की छुट्टी रहेगी
  • फिर 4 अगस्त रविवार को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
  • इसके बाद 7 अगस्त को हरियाली तीज के कारण हरियाणा में बैंकों में छुट्टी रहेगी
  • 8 अगस्त को तेंदोंग लो रम फैट की वजह से गंगटोक में छुट्टी रहेगी
  • फिर 10 अगस्त को दूसरा शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
  • 11 अगस्त को रविवार है तो इस वजह से पूरे देशभर के बैंकों में छुट्टी रहेगी
  • पेट्रियट डे की वजह से 13 अगस्त को इंफाल में बैंक बंद रहेंगे
  • 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है तो ऐसे में पूरे देश में बैंकों में छुट्टी रहेगी
  • फिर 18 अगस्त को रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
  • 19 अगस्त को रक्षाबंधन के कारण अहमदाबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ समेत कई जगहों पर बैंकों में छुट्टी रहेगी
  • 20 अगस्त को श्री नारायण गुरु जयंती मनाई जाएगी ऐसे में कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में इस दिन बैंक बंद रहेंगे
  • पूरे देश में 24 अगस्त को चौथे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे
  • फिर 25 अगस्त को रविवार है तो देशभर में बैंकों में छुट्टी रहेगी
  • और 26 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी इस कारण से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे

ऑनलाइन बैंकिंग और ATM का कर सकते हैं इस्तेमाल

हालांकि बैंकों की छुट्टियों और वीकेंड के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं बिना किसी रुकावट के चालू रहेंगी। कस्टमर्स जरूरी लेन-देन के लिए बैंकों की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या एटीएम का इस्तेमाल करके अपने बैंकिंग कार्य आसानी से कर सकते हैं। मगर आपका कोई काम बैंक जाकर कराने का है तो बैंक की छुट्टियों के बारे में जानना आपके लिए जरूरी है। इसीलिए बैंक की छुट्टियों से अवगत होना और उसके अनुसार यात्रा की योजना बनाना आपके लिए जरूरी है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.